यशराज की ‘सैयारा’ का टीजर रिलीज: फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन करेंगे डेब्यू, मोहित सूरी हैं डायरेक्टर

यशराज की ‘सैयारा’ का टीजर रिलीज:  फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन करेंगे डेब्यू, मोहित सूरी हैं डायरेक्टर


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यशराज फिल्म्स ने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म से अहान पांडे अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। अहान, एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन और एक्टर चंकी पांडे के भतीजे हैं। टीजर इमोशनल है और सच्चे प्यार की झलक दिखाता है। अहान के साथ अनीत पड्डा नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी हैं।

18 जुलाई 2025 को होगी फिल्म रिलीज बता दें कि फिल्म का टाइटल ‘सैयारा’ भी काफी दिलचस्प है। YRF ने सैयारा’ टाइटल के पीछे का अर्थ भी समझाया। शब्दार्थ के अनुसार, सैयारा एक भटकता हुआ खगोलीय पिंड होता है, लेकिन शायरी में यह शब्द किसी चमकदार, स्वप्निल, और अप्राप्य चीज या व्यक्ति को दर्शाने के लिए प्रयोग होता है। एक ऐसा सितारा जो हमेशा चमकता है, राह दिखाता है, पर कभी पूरी तरह पास नहीं आता। ‘सैयारा’ 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अहान पांडे ने अपनी पढ़ाई मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से की है और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से ग्रैजुएशन किया। फिल्मों का शौक उन्हें बचपन से रहा। उन्होंने ‘फ्रीकी अली’, ‘रॉक ऑन 2’ और द रेलवे मेन जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है।

वहीं, अनित पड्डा ने वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई। जहां उन्होंने रूही आहूजा का किरदार निभाया था। अनीत पड्डा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत काजोल, विशाल जेठवा और प्रियामणि अभिनीत फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से की थी। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में अनीत ने नंदिनी की भूमिका निभाई थी। इंस्टाग्राम पर उनके 40 K फॉलोअर्स हैं।

मोहित सूरी जो इस साल इंडस्ट्री में डायरेक्टर के तौर अपने 20 साल पूरे कर रहे हैं, पहले भी ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलन’ जैसी सुपरहिट रोमांटिक फिल्में दे चुके हैं। टी-सीरीज के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के साथ-साथ विक्रम भट्ट की फिल्मों ‘कसूर’ (2001), ‘आवारा पागल दीवाना’ (2002) और ‘फुटपाथ’ (2003) में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के बाद उन्होंने 2005 में ‘जहर’ फिल्म के साथ डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *