रणबीर से लेकर दीपिका तक एक्टिंग ही नहीं खेलों के भी हैं मझे खिलाड़ी, जानिए किस स्पोर्ट में दिखाया दमखम

रणबीर से लेकर दीपिका तक एक्टिंग ही नहीं खेलों के भी हैं मझे खिलाड़ी, जानिए किस स्पोर्ट में दिखाया दमखम



बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर-एक्ट्रेस हैं जो अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ खेलों में भी बड़ी रुचि रखते हैं। यही नहीं कुछ कलाकार तो अपने पसंदीदा खेलों के बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद भी वो इन खेलों में हाथ आजमाने से नहीं चूकते हैं। तमिल स्टार अजित कुमार भी उनमें से एक हैं, जो अक्सर कार रेसिंग में हिस्सा लेते रहते हैं। वो रेसिंग के लिए अपनी फिल्मों से भी ब्रेक लेते हैं। अजित कुमार के अलावा भी कई ऐसे बॉलीवुड एक्टर हैं, जो अभिनय के साथ-साथ खेलों में भी पारंगत हैं। जानते हैं कुछ ऐसे ही एक्टर और खेलों के प्रति उनके जुनून के बारे में।




Trending Videos

Ranbir Kapoor To Deepika Padukone, Apart From Acting These Bollywood Stars Are Also Players

2 of 8

‘लव एंड वॉर’ को लेकर रणबीर कपूर ने किए कई खुलासे
– फोटो : इंस्टाग्राम@ranbirkapooronline


रणबीर कपूर (फुटबॉल)

कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर अपनी एक्टिंग का लोहा तो मनवा ही चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दी हैं। लेकिन रणबीर कपूर एक्टिंग के अलावा फुटबॉल खेलने में भी काफी बेहतर हैं। रणबीर फुटबॉल खेलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वो अक्सर अपने दोस्तों और सह-अभिनेताओं के साथ फुटबॉल खेलते हैं। वहीं वो इंडियन सुपर लीग में एक फुटबॉल टीम के सह मालिक भी हैं।


Ranbir Kapoor To Deepika Padukone, Apart From Acting These Bollywood Stars Are Also Players

3 of 8

कार्तिक आर्यन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


कार्तिक आर्यन (फुटबॉल)

मौजूदा वक्त में अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन का भी फुटबॉल प्रेम किसी से छिपा नहीं है। कार्तिक अक्सर मौका मिलते ही फुटबॉल खेलने निकल जाते हैं। उन्हें कई बार रणबीर कपूर और अन्य सितारों के साथ भी फुटबॉल खेलते देखा गया है।


Ranbir Kapoor To Deepika Padukone, Apart From Acting These Bollywood Stars Are Also Players

4 of 8

आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@amirkhanactor_


आमिर खान (टेनिस)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान एक्टिंग में तो परफेक्ट हैं ही, लेकिन वो एक्टिंग के साथ-साथ टेनिस के भी शानदार खिलाड़ी रहे हैं। वो स्कूल से लेकर नेशनल लेवल तक के टेनिस प्लेयर रहे हैं। हालांकि, एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद से आमिर ने टेनिस से दूरी बना ली। लेकिन अभी भी वो मौका मिलने पर टेनिस में हाथ जरूर आजमाते हैं।


Ranbir Kapoor To Deepika Padukone, Apart From Acting These Bollywood Stars Are Also Players

5 of 8

पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए सैफ अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorsaifalikhan


सैफ अली खान (क्रिकेट)

नवाब खानदान से आने वाले अभिनेता सैफ अली खान के खून में क्रिकेट है। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय टीम के कप्तान भी रहे हैं और बेहतरीन क्रिकेटर भी रहे हैं। इसके अलावा सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी भी क्रिकेटर रहे हैं। ऐसे में जाहिर है कि सैफ अली खान भी शुरू में क्रिकेटर ही बनना चाहते थे और क्रिकेट को लेकर उनके अंदर आज भी एक जुनून है। हालांकि, बाद में सैफ ने पिता की विरासत की जगह मां की धरोहर को चुना और अभिनय करने लगे। लेकिन सैफ ने एक्टिंग में आने से पहले क्रिकेट खेला है और अभी भी वो छुट्टियों में मौका मिलने पर कभी-कभी क्रिकेट में हाथ आजमा लेते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *