3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अगले एपिसोड में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा नजर आने वाले हैं। शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने मिल रही है। शो में राघव और परिणीति अपनी पहली मुलाकात और रिश्ते पर खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा प्रोमो में दोनों अंगूठी ढूंढने की रस्म भी करते दिखे।
एपिसोड के दौरान, राघव-परिणीति अपनी पहली मुलाकात का किस्सा बताते हैं। दोनों पहली बार लंदन में मिली थे। इस पर राघव कहते हैं कि परी ने अपना लैपटॉप निकाला और गूगल पर राघव चड्ढा की हाइट सर्च किया था। फिर खड़े होकर कहते हैं कि मैं लंबा हूं यार। राघव यही नहीं रुकते है फिर वो मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘ये जो बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है। इसने कहा, मैं कभी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करूंगी और नेता से शादी हो गई। अब मैं रोज सुबह इसे उठाकर बोलता हूं, तुम बोल राघव चड्ढा कभी भी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा।’ राघव की बात सुनते ही, सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

बता दें कि इससे पहले 18 जुलाई को परिणीति और राघव चड्ढा कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। लेकिन शो के दौरान राघव चड्ढा की मां की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें शूटिंग के बीच में ही अस्पताल ले जाना पड़ा। शो की शूटिंग बीच में ही रद्द हो गई थी।
परिणीति और राघव साल 2023 में राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध थे। इस वेडिंग फंक्शन में दोनों की फैमिली, करीबी दोस्त, फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति जगत के कई जाने-माने नाम शामिल हुए।