रुचि गुर्जर ने डायरेक्टर करण सिंह को चप्पल से मारा: प्रीमियर के दौरान हुआ हंगामा, मॉडल ने कहा – मुझे मेरे पैसे चाहिए

रुचि गुर्जर ने डायरेक्टर करण सिंह को चप्पल से मारा:  प्रीमियर के दौरान हुआ हंगामा, मॉडल ने कहा – मुझे मेरे पैसे चाहिए


कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मॉडल रुचि गुर्जर ने फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रोड्यूसर करण सिंह के खिलाफ 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शिकायत गुरुवार को दर्ज की गई। शिकायत में कहा गया है कि करण सिंह ने टीवी प्रोजेक्ट शुरू करने के नाम पर मॉडल रुचि से पैसे लिए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में रुचि का आरोप है कि करण सिंह ने उन्हें एक चैनल के लिए टीवी शो में काम देने का वादा किया था। कहा गया था कि वह प्रोडक्शन टीम का हिस्सा होंगी। उनका नाम भी क्रेडिट में दिया जाएगा और प्रॉफिट में हिस्सा मिलेगा।

शिकायत में कहा गया कि लेकिन यह प्रोजेक्ट कभी बना ही नहीं और करण सिंह ने पैसे भी नहीं लौटाए।

रुचि ने "जब तू मेरी ना रही", "हेली में चोर" और "एक लड़की" जैसे कई हिंदी और हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में काम किया है।

रुचि ने “जब तू मेरी ना रही”, “हेली में चोर” और “एक लड़की” जैसे कई हिंदी और हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में काम किया है।

शुक्रवार रात फिल्म के प्रीमियर इस मामले को लेकर हंगामा भी हुआ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रुचि गुर्जर कार्यक्रम के दौरान करण सिंह को चप्पल मारते हुए नजर आ रही हैं।

रुचि ने कहा कि मेरे पैसे लौटा दो, बात खत्म। दो साल से मेरा फंसा हुआ है। मुझे ब्याज समेत मेरा पैसा चाहिए, यह मेरी मेहनत की कमाई है।

BNS की धाराओं में केस दर्ज किया गया

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने करण सिंह पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 352 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया है।

FIR में मॉडल ने अपने अकाउंट नंबर और जुड़े डॉक्यूमेंट भी दिए हैं। पुलिस अब उनके बैंक ट्रांजैक्शन, कॉल लॉग और अन्य सबूतों की जांच कर रही है।

रुचि इससे पहले तब सुर्खियों में आई थीं, जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला हार पहना था। उस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *