रैंप वॉक के लिए ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर: यूजर्स बोले- मॉडल काइली जेनर को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं एक्ट्रेस

रैंप वॉक के लिए ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर:  यूजर्स बोले- मॉडल काइली जेनर को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं एक्ट्रेस


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं। इसमें उन्होंने रैंप वॉक की, लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

रैंप वॉक के लिए ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने 29 मार्च को फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए लैक्मे फैशन वीक में बतौर शो स्टॉपर वॉक की। इस वॉक के समय एक्ट्रेस ने शिमरी ऑफ थाई हाई स्लिट गाउन पहना हुआ था। कई सोशल मीडिया यूजर्स को उनका वॉक पसंद नहीं आया। एक्ट्रेस अपनी वॉक के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं।

वॉक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एक्ट्रेस ने अपना लुक मिनिमल एक्सेसरीज के साथ एलीगेंट रखा था और सिर्फ स्टेटमेंट ईयरिंग्स कैरी किए थे। खुले बाल, स्मोकी आईज और मिनिमल मेकअप में जाह्नवी काफी स्टनिंग लग रही थीं। जाह्नवी कपूर के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन सामने आए

सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों को उनका कॉन्फिडेंस और लुक बहुत पसंद आ रहा है। लेकिन कुछ को उनके वॉक करने का स्टाइल बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, ‘सक्सेसफुल है ना इसलिए थोड़ा कॉन्फिडेंस अच्छा है, वरना इसके पीछे वाली इससे ज्यादा खूबसूरत है।’

एक्ट्रेस की वॉक को सबसे खराब बताया

एक और यूजर ने लिखा, ‘मुझे तो पीछे वाली मैडम को देखना था लेकिन वीडियो खत्म हो गया।’ वहीं, एक ने कहा कि जाह्नवी फेमस मॉडल काइली जेनर को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं। कुछ लोगों ने उनकी वॉक को सबसे खराब वॉक भी बताया है।

बात करें जाह्नवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो वह सनी संस्कारी, परम सुंदरी, तुलसी कुमारी और पेड्डी जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *