शक्ति कपूर से लेकर नवाब शाह तक, परदे पर खलनायक बने इन कलाकारों पर दिल हारीं ये हसीनाएं

शक्ति कपूर से लेकर नवाब शाह तक, परदे पर खलनायक बने इन कलाकारों पर दिल हारीं ये हसीनाएं



सिनेमा की दुनिया में हीरो को हमेशा ज्यादा तवज्जो दी जाती है और दर्शक उन्हें ही अपना ज्यादा प्यार देते हैं। फिल्मों में हीरो के अपोजिट खलनायक के रोल में दिखने वाले अभिनेता, जो असल जिंदगी में बहुत दरियादिली इंसान होते हैं। आज जानेंगे उन अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्हें सिनेमा पर्दे पर खलनायक से चर्चित अभिनेताओं से हुआ प्यार।




Trending Videos

Actresses Fell in Love with Bollywood's Villains Renuka Shahane Nivedita Bhattacharya Pooja Batra Shivangi Kol

2 of 5

केके मेनन और निवेदिता भट्टाचार्य
– फोटो : इंस्टाग्राम- @niveditabhattacharya.official


निवेदिता भट्टचार्य

टेलीविजन की दुनिया में मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार निवेदिता भट्टाचार्य को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता केके मेनन से प्यार हो गया था। केके मेनन, जो अपने निगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं। बाद में दोनों कलाकार शादी के बंधन में बंध गए थे। अगर अभिनेत्री के काम की बात करें तो, उन्होंने टीवी सीरियल ‘सात फेरे’, ‘कोई लौट के आया’, जैसे शो में नजर आ चुकीं हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Jaat X Review: “सिकंदर ऐसी ही होना चाहिए थी”, सोशल मीडिया पर फैंस बांध रहे जाट की तारीफों के पुल

 


Actresses Fell in Love with Bollywood's Villains Renuka Shahane Nivedita Bhattacharya Pooja Batra Shivangi Kol

3 of 5

रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा
– फोटो : इंस्टाग्राम @renukash710


रेणुका शहाणे

हिंदी और मराठी फिल्मों से चर्चित अभिनेत्री रेणुका शहाणे की शादी पहले विजय केनकरे से हुई थी। फिर दोनों में ज्यादा दिनों तक सामंजस्य ना बैठ पाने के कारण रिश्ता टूट गया। इसके बाद अभिनेत्री को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा से प्यार हो गया। कई दिनों तक दोनों का प्यार चला फिर साल 2001 में दोनों ने शादी कर ली। अभिनेता अपने खलनायक रोल के लिए जाने जाते हैं।


Actresses Fell in Love with Bollywood's Villains Renuka Shahane Nivedita Bhattacharya Pooja Batra Shivangi Kol

4 of 5

शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरी
– फोटो : सोशल मीडिया


शिवांगी कोल्हापुरे

शिवांगी कोल्हापुरे बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन समेत कई कलाकारों के साथ काम किया है। शिवांगी ने अपने जीवन साथी के रूप में अभिनेता शक्ति कपूर को चुना, जो अपने खलनायक रोल के लिए सिनेमा की दुनिया में काफी चर्चित हैं। दोनों की एक बेटी है श्रद्धा कपूर, जो आज बॉलीवुड की मशहर अभिनेत्री है।

यह खबर भी पढ़ें: Katrina Kaif SRK: कैटरीना कैफ ने बांधे शाहरुख खान की तारीफों के पुल, बोलीं- हम इस बात से सहमत हैं


Actresses Fell in Love with Bollywood's Villains Renuka Shahane Nivedita Bhattacharya Pooja Batra Shivangi Kol

5 of 5

नवाब शाह और पूजा बत्रा
– फोटो : इंस्टाग्राम- @poojabatra


पूजा बत्रा

अभिनेत्री पूजा बत्रा ने साल 2019 में अभिनेता नवाब शाह से शादी कर ली थी। अभिनेत्री को नवाब शाह से 43 की उम्र में प्यार हो गया था। फिर दोनों ने शादी कर ली थी। ये बात उस समय चर्चा का विषय बना हुआ था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *