शाहरुख-सलमान को साथ में कास्ट कर सकते हैं मुरुगदास: डायरेक्टर ने कहा- फ्यूचर में प्लान कर सकते हैं; आमिर के साथ भी काम कर चुके हैं

शाहरुख-सलमान को साथ में कास्ट कर सकते हैं मुरुगदास:  डायरेक्टर ने कहा- फ्यूचर में प्लान कर सकते हैं; आमिर के साथ भी काम कर चुके हैं


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि डायरेक्टर ए. आर मुरुगदास अपनी अगली फिल्म में सलमान और शाहरुख दोनों के साथ काम करेंगे। इससे पहले डायरेक्टर ने आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में काम किया है।

शाहरुख-सलमान को साथ में कास्ट करेंगे मुरुगदास

डायरेक्टर ए. आर मुरुगदास ने हाल ही में ईटाइम्स के साथ बातचीत की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी काम करने की प्लानिंग की है? क्योंकि वह पहले ही सलमान खान और आमिर खान के साथ काम कर चुके हैं। साथ ही कुछ समय से ऐसी अफवाह है कि डायरेक्टर सलमान और शाहरुख दोनों को एक साथ एक फिल्म में कास्ट करेंगे।

अफवाहों पर डायरेक्टर का रिएक्शन सामने आया

सवाल का जवाब देते हुए में मुरुगदास ने बताया कि वह फिलहाल अपने तमिल प्रोजेक्ट को पूरा करने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मैं साजिद सर के साथ बैठूंगा और अगर सब कुछ ठीक रहा तो फ्यूचर में हम कुछ प्लान कर सकते हैं।’

डायरेक्टर ने रिवील किया सिकंदर का रनटाइम

इस दौरान डायरेक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर भी बात की। डायरेक्टर ने फिल्म का रनटाइम शेयर करते हुए कहा, ‘सिकंदर के इंटरवल से पहले का पार्ट लगभग 1 घंटा 15 मिनट का है और इंटरवल के बाद का पार्ट लगभग 1 घंटा 5 मिनट का है। फिल्म का टोटल रनटाइम लगभग 2 घंटे 20 मिनट है।’

तमिल और हिंदी कई फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं ए. आर. मुरुगदास

ए. आर. मुरुगदास को गजनी, थुप्पाकी, हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और सरकार जैसी तमिल और हिंदी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है। फिल्म सिकंदर में सलमान के अलावा काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसमें सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी हैं। फिल्म की कहानी को रिवील नहीं किया गया है। सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। यह 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *