संजय दत्त @66, 308 से ज्यादा अफेयर का दावा,: तीन शादियां, रेखा लगाती हैं इनके नाम का सिंदूर अफवाह, खलनायक बनकर इंडस्ट्री में राज किया

संजय दत्त @66, 308 से ज्यादा अफेयर का दावा,:  तीन शादियां, रेखा लगाती हैं इनके नाम का सिंदूर अफवाह, खलनायक बनकर इंडस्ट्री में राज किया


7 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त और नरगिस के घर जन्मे संजय दत्त ने अपनी दमदार एक्टिंग से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है। बतौर बाल कलाकार अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ से करियर की शुरुआत करने वाले संजय दत्त ने तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है।

नाम, काम, प्यार, विवाद संजय दत्त के जीवन के अहम पहलू रहे हैं। उन्हीं में से उनके जीवन के एक खास पहलू प्यार को आज उनके जन्मदिन पर करीब से जानने की कोशिश करेंगे। कभी संजय के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। बताया जाता है कि उनके 308 से ज्यादा लड़कियों से अफेयर रहे हैं।

टीना मुनीम, माधुरी दीक्षित और रेखा जैसी अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। यह भी कहा जाता है कि उन्होंने रेखा से शादी भी कर ली थी। रेखा, संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं। आखिर इसके पीछे सच्चाई क्या है? आए जानते हैं।

संजय दत्त से रेखा ने मंदिर में शादी की!

रेखा और संजय दत्त फिल्म ‘जमीन आसमान’ में साथ नजर आए थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा से मंदिर में जाकर शादी कर संजय दत्त से शादी कर ली थी। दोनों कई हफ्ते तक घर से गायब रहें। दोनों ने अपने घर में किसी को कुछ नहीं बताया।

जैसे ही रेखा और संजय दत्त की शादी की बात सुनील दत्त को पता चली तो वो बहुत नाराज हुए। उन्होंने संजय दत्त को ढूंढा और उनकी शादी रिचा शर्मा से करवा दी। रेखा संजय दत्त से करीब 5 साल बड़ी हैं। उन्होंने रेखा को संजय से दूर रहने की सलाह दी थी। क्या अभी भी रेखा, संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं? इसे जानने से पहले संजय दत्त की तीन चर्चित शादियों के बारे में जानते हैं।

एक्ट्रेस ऋचा शर्मा थीं संजय दत्त की पहली पत्नी

संजय दत्त की ऋचा शर्मा से शादी 1987 में हुई। ऋचा और संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त न्यूयॉर्क में रहती हैं। शादी के बाद ऋचा को कैंसर हो गया। उन्होंने इस बीमारी का इलाज अमेरिका में कराया। उनकी तबीयत में सुधार भी आया। हालांकि बाद में फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और 32 साल की उम्र में 10 दिसंबर 1996 को निधन हो गया था। ऋचा शर्मा ने देवानंद की फिल्म ‘हम नौजवान’ के अलावा ‘अनुभव’, ‘इंसाफ की आवाज’, ‘सड़क छाप’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

संजय दत्त को ज्यादातर नेगेटिव किरदार में पसंद किया गया है।

संजय दत्त को ज्यादातर नेगेटिव किरदार में पसंद किया गया है।

दूसरी पत्नी से 10 साल के बाद तलाक हुआ

रिचा के निधन के बाद संजय की जिंदगी में मॉडल रिया पिल्लई आईं। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। वे एक-दूसरे के करीब उस समय आए थे, जब संजय को मुंबई ब्लास्ट केस में जेल जाना पड़ा। उस समय रिया ने संजय का साथ नहीं छोड़ा।

संजय ने अपने मुश्किल समय में रिया पिल्लई को साथ देखा और उनका यही स्वभाव संजय के दिल को भा गया। जेल से बाहर आने के बाद संजय ने वैलेंटाइन डे के मौके पर रिया को प्रपोज किया और 14 फरवरी 1998 शादी कर ली।

शादी टूटने के लिए संजय को जिम्मेदार ठहराया गया

शादी के बाद संजय दत्त ने एक साथ कई फिल्में साइन कर ली और शूटिंग में बिजी हो गए। इसकी वजह से वो रिया को समय नहीं दे पा रहे थे। इसकी वजह से दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी और शादी के दस साल के बाद 2008 में तलाक हो गया। शादी टूटने के लिए संजय को जिम्मेदार ठहराया, जिससे वह लोगों की नजरों में विलेन बन गए।

हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि संजय दत्त उस समय मान्यता के करीब आ गए थे तो रिया टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को डेट करने लगीं। दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और तलाक का केस फाइल कर दिया।

यासिर उस्मान ने अपनी किताब ‘द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बैड बॉय संजय दत्त’ में इस बात का जिक्र किया है कि उस वक्त बॉलीवुड में सभी को लग रहा था कि संजय दत्त ने धोखा दिया गया है, लेकिन संजय दत्त ने तलाक के बदले रिया पिल्लई को बांद्रा में दो फ्लैट भी दिए। वहीं, अपनी दो कंपनियों देजा वू एंटरटेनमेंट और ग्लोबल एंटरटेनमेंट के शेयर भी रिया के नाम कर दिए थे।

तीसरी शादी मान्यता से

दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से तलाक के बाद संजय दत्त ने तीसरी शादी मान्यता से 7 फरवरी, 2008 को गोवा के ताज एक्सोटिका में की। शादी के 2 साल कपल ने 21 अक्टूबर 2010 को अपने खूबसूरत जुड़वां बच्चों शाहरान (बेटा) और इकरा (बेटी) का स्वागत किया।

बताया जाता है कि संजय और मान्यता की शादी में संजय की बहनें नहीं शामिल हुईं और न ही मान्यता को अपनी भाभी के रूप में स्वीकार किया। हालांकि पिछले कुछ सालों में चीजें बदल गई हैं। अब मान्यता का अपनी ननदों के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है।

शादी के बाद मान्यता दत्त ने एक्टिंग छोड़ दी।

शादी के बाद मान्यता दत्त ने एक्टिंग छोड़ दी।

कौन हैं मान्यता दत्त?

मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज शेख हैं। प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ में मान्यता ने आइटम नंबर किया था। इस फिल्म में उनके आइटम सॉन्ग ‘चौक चौराहे’ और ‘अल्हड़ जवानी’ काफी पॉपुलर हुए थे। मान्यता ने बी और सी ग्रेड की कुछ फिल्मों में भी काम किया था। शादी के बाद उन्होंने न सिर्फ अपना नाम बदला बल्कि इंडस्ट्री को भी हमेशा के लिए छोड़ दिया। अब वो संजय दत्त प्रोडक्शंस की सीईओ हैं।

एक साथ तीन महिलाओं को डेट किया

संजय दत्त की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इसी लिए तो राजकुमार हिरानी ने उनकी जिंदगी पर फिल्म ‘संजू’ बना दी। फिल्म संजू में बताया गया था कि संजय दत्त के 308 से ज्यादा अफेयर्स रहे हैं। हालांकि इस पर खुद संजय दत्त ने कभी कुछ कहा नहीं, सिवाय इसके कि यंग एज में उनके अफेयर्स रहे हैं।

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान संजय दत्त ने कहा था कि उन्होंने एक साथ तीन महिलाओं को डेट किया था। बता दें कि संजय दत्त का नाम टीना मुनीम, रेखा, माधुरी दीक्षित और लीजा रे जैसी एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ चुका है।

टीना मुनीम को लेकर बहुत पैशनेट थे

टीना मुनीम और संजय दत्त बचपन के दोस्त थे और 80 के दशक में वो एक-दूसरे के करीब आ गए। संजय दत्त ने एक बार ‘स्टारडस्ट’ से बातचीत में टीना मुनीम के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की थीं। उन्होंने कहा था कि वह टीना को लेकर बहुत पैशनेट थे। वह उनकी जिंदगी में बहुत अहमियत रखती थीं।

संजय दत्त की साली ने माधुरी को ‘घर तोड़ने वाली’ बताया था

बताया जाता है कि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिल्म ‘साजन’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। एक्टर की पहली पत्नी रही ऋचा शर्मा उन दिनों कैंसर से जूझ रही थीं और वे बीमारी के दिनों में अमेरिका अपने पेरेंट्स के पास आ गई थीं। एक तरफ संजय दत्त अपनी पहली पत्नी ऋचा से दूर थे, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी माधुरी संग नजदीकियां बढ़ रही थीं।

ऋचा शर्मा की बहन ने माधुरी पर गंभीर आरोप लगाते उन्हें ‘घर तोड़ने वाली’ बताया था और कहा था कि वह इंसान नहीं है क्योंकि उसने मेरी बहन का घर तोड़ा है। हालांकि जब संजय दत्त का नाम मुंबई बम ब्लास्ट केस के दौरान घर में अवैध हथियार रखने के लिए सामने आया तब माधुरी ने एक्टर से दूरी बना ली और दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

क्या संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा?

कुछ साल पहले लेखक यासिर उस्मान की लिखी किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ का हवाला देकर संजय दत्त के साथ रेखा की शादी की बात छपी थी। दावा किया गया था कि रेखा आज भी संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं। यह खबर खूब सुर्खियों में रही।

अमिताभ को जलाने के लिए संजय दत्त से नजदीकियां बढ़ाई थीं

कुछ वेबसाइट में किताब का हवाला देते हुए खबर छपी थी कि जब अमिताभ रेखा से दूर चले गए थे और विनोद मेहरा से उनकी शादी टूट गई थी तो वो बहुत अकेली हो गई थीं। उसी दौरान संजय दत्त के साथ रेखा फिल्म ‘जमीन आसमान’ में काम कर रही थीं। दोनों एक दूसरे के करीब आए और शूटिंग खत्म होते-होते शादी कर ली।

खबर के मुताबिक रेखा ने ये भी मान लिया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को जलाने के लिए संजय दत्त से नजदीकियां बढ़ाई थीं।

रेखा ने सिंदूर लगाना फैशन माना था

रेखा ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी के रिसेप्शन में मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थीं। तब हर किसी की नजर रेखा के सिंदूर पर ठहर गई थी। रेखा के सिंदूर को अमिताभ बच्चन से भी जोड़ा गया था, लेकिन जब चर्चा बढ़ने लगी तो रेखा ने सिंदूर पर सफाई देते हुए कहा था कि वो जहां से आती हैं वहां सिंदूर लगाना फैशन माना जाता है।

किताब के लेखक का दावा

बहरहाल, अब बात करते हैं उस किताब के बारे में जिसको आधार बनाकर रेखा के साथ संजय दत्त के रिश्ते की चर्चा हुई। यासिर उस्मान की लिखी किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ 15 अगस्त 2016 को लोगों के बीच आई थी। उस किताब के बारे में दावा किया जाता है कि रेखा की जिंदगी पर लिखी गई किताबों में ये सबसे विश्वसनीय और सही है।

किताब के लेखक यासिर उस्मान ने उन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘किसी एक वेबसाइट ने शरारत करते हुए खबर छापी उसके बाद देश की तमाम बड़ी मनोरंजन वेबसाइट्स ने इस खबर को बिना किसी पड़ताल के छाप दिया।

किताब में अफवाह का किया गया खंडन

रेखा द अनटोल्ड स्टोरी के पेज नंबर 162 पर लिखा है कि 1984 में एक दिन, पता नहीं कहां से, ये खबर उड़ी कि रेखा ने संजय दत्त से शादी कर ली है। हालांकि सच ये था कि संजय दत्त एक खराब दौर से गुजर रहे थे और रेखा उनकी मदद करने की कोशिश कर रही थीं। उस समय दोनों की साथ में फिल्म ‘जमीन आसमान’ भी रिलीज हो रही थी। इस फिल्म को भी इन अफवाहों से थोड़ा बहुत फायदा मिला।

संजय ने बाद में इस कथित शादी का आधिकारिक रूप से खंडन कर दिया था। किताब में न ही उनके घर से भागने के बारे में कुछ लिखा है और सिंदूर शब्द का तो इस्तेमाल तक नहीं किया गया है। हालांकि इस अफवाह का जिक्र जरूर था जिसका खंडन किताब में किया गया था।

नायक नहीं, खलनायक बन कर दर्शकों के दिलों पर राज किया

जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद संजय दत्त ने बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल किया है, वह किसी आम एक्टर के लिए आसान नहीं था। अपने दमदार अभिनय और संवाद अदायगी से संजय दत्त ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। संजय दत्त ने अपने करियर में विभिन्न प्रकार के किरदारों को निभाया है, लेकिन उनके खलनायक और गैंगस्टर वाले किरदारों को विशेष रूप से सराहा गया है। उनकी संवाद अदायगी की शैली ने उन्हें एक लोकप्रिय और यादगार अभिनेता बना दिया है।

______________________________________________________________________________

बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..

यूलिया वंतूर @45, शादीशुदा होने का दावा:सलमान संग रिश्ते पर कहा था- कुछ बातें छुपाकर रखना जरूरी, पेरेंट्स को हमारी फिक्र रहती है

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का बॉलीवुड में करियर बनाने का कोई प्लान नहीं था। वो रोमानिया में ही अपने करियर को संवार रही थीं, लेकिन सलमान खान से डबलिन में ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग के दौरान हुई मुलाकात हुई के बाद उन्होंने मुंबई आने का फैसला किया। बताया जाता है कि सलमान खान ने ही यूलिया वंतूर को मुंबई बुलाया था। 2011 में यूलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई आईं, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद सलमान खान ने उनकी बहुत मदद की। पूरी खबर पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *