सितारे जमीन पर के प्रीमियर में साथ दिखे तीनों खान: शाहरुख-सलमान, आमिर को सपोर्ट करने पहुंचे, गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने हाथ थामकर दिए पोज; रेखा भी पहुंचीं

सितारे जमीन पर के प्रीमियर में साथ दिखे तीनों खान:  शाहरुख-सलमान, आमिर को सपोर्ट करने पहुंचे, गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने हाथ थामकर दिए पोज; रेखा भी पहुंचीं


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म सितारे जमीन पर आज रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले गुरुवार को मुंबई में सेलेब्स के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार पहुंचे हैं। इस दौरान शाहरुख खान और सलमान खा भी आमिर को सपोर्ट करने पहुंचे। मीडिया से बातचीत में सलमान ने कहा है

देखिए प्रीमियर की खास झलक-

आमिर खान ट्रेडिशनल लुक में प्रीमियर का हिस्सा बने थे।

आमिर खान ट्रेडिशनल लुक में प्रीमियर का हिस्सा बने थे।

आमिर ने प्रीमियर के दौरान गर्लफ्रेंड का हाथ थामे हुए पोज दिए। साथ में उनका बेटा आजाद भी था।

आमिर ने प्रीमियर के दौरान गर्लफ्रेंड का हाथ थामे हुए पोज दिए। साथ में उनका बेटा आजाद भी था।

सलमाम खान ब्लैक जैकेट और और ग्रे जींस पहने प्रीमियर में पहुंचे थे।

सलमाम खान ब्लैक जैकेट और और ग्रे जींस पहने प्रीमियर में पहुंचे थे।

शाहरुख खान कूल लुक में प्रीमियर का हिस्सा बने।

शाहरुख खान कूल लुक में प्रीमियर का हिस्सा बने।

आमिर की बेटी आयरा भी पति नुपुर के साथ प्रीमियर में पहुंची थीं।

आमिर की बेटी आयरा भी पति नुपुर के साथ प्रीमियर में पहुंची थीं।

लिरिसिस्ट जावेद अख्तर भी पत्नी शबाना आजमी के साथ प्रीमियर में पहुंचे थे।

लिरिसिस्ट जावेद अख्तर भी पत्नी शबाना आजमी के साथ प्रीमियर में पहुंचे थे।

सलमान ने प्रीमियर में आमिर खान को गले लगाया फिर खुद मीडिया के पास पहुंचकर कहा, एक तो मैं इंटरव्यू दे रहा हूं, तुम लोग ले नहीं रहे। मैंने बोला कि बहुत अच्छी पिक्चर है, मुझे करना है ये पिक्चर। फिर आमिर ने कॉल करके कहा कि मैं कर चुका हूं।

बताते चलें कि फिल्म सितारे जमीन पर 2018 में आई स्पेनिश फिल्म चैम्पियंस की ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। आमिर खान के होम प्रोडक्शन की इस फिल्म को आर.एस.प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *