सिर्फ अथिया ही नहीं इन पांच एक्ट्रेस के घर भी आई खुशखबरी; कुछ के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

सिर्फ अथिया ही नहीं इन पांच एक्ट्रेस के घर भी आई खुशखबरी; कुछ के घर जल्द गूंजेगी किलकारी



बॉलीवुड के लिए साल 2025 कई मामलों में अब तक अच्छा रहा है। एक ओर जहां बॉलीवुड को साल की शुरूआत में ही छावा जैसी ब्लॉकबस्टर कमाई करने वाली फिल्म मिली, तो वहीं दूसरी ओर ये साल कई स्टार्स के घर भी खुशखबरी लेकर आया है। जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौनसे बॉलीवुड स्टार्स हैं शामिल।




Trending Videos

Athiya Shetty To Kiara Advani, These Bollywood Actresses Pregnant, Share Good News With Fans

2 of 6

अथिया शेट्टी
– फोटो : इंस्टाग्राम@athiyashetty


अथिया शेट्टी

बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी फिल्मों से भले ही दूर हों, लेकिन इस बीच उनके घर सबसे बड़ी खुशखबरी आई है। अभिनेत्री एक बेटी की मां बन गई हैं। उन्होंने 24 मार्च को अपनी बेटी को जन्म दिया है। अथिया ने साल 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी।


Athiya Shetty To Kiara Advani, These Bollywood Actresses Pregnant, Share Good News With Fans

3 of 6

एमी जैक्सन और एड वेस्टविक
– फोटो : इंस्टाग्राम- @iamamyjackson


एमी जैक्सन

अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नजर आईं अभिनेत्री एमी जैक्सन ने बीते दिनों अपने बेटे को जन्म दिया है। अभिनेत्री दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने साल 2024 में एड वेस्टविक से शादी की थी।

यह खबर भी पढ़ें: Actresses Pregnancy: सिर्फ अथिया ही नहीं इन पांच एक्ट्रेस के घर भी आई खुशखबरी; कुछ के घर जल्द गूंजेगी किलकारी


Athiya Shetty To Kiara Advani, These Bollywood Actresses Pregnant, Share Good News With Fans

4 of 6

कियारा आडवाणी
– फोटो : इंस्टाग्राम@kiaraaliaadvani


कियारा आडवाणी

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस साल माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने 28 फरवरी को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की थी कि उन्हें जल्द ही अपनी जिंदगी का सबसे प्यारा गिफ्ट मिलने वाला है। कियारा-सिद्धार्थ ने साल 2023 में लंबे अफेयर के बाद शादी की थी।


Athiya Shetty To Kiara Advani, These Bollywood Actresses Pregnant, Share Good News With Fans

5 of 6

इलियाना डिक्रूज
– फोटो : इंस्टाग्राम


इलियाना डिक्रूज

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज भी इस साल मां बनने वाली हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने फरवरी में अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी थी। इसमें उन्होंने स्नैक्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “’मुझे बताइए कि आप प्रेग्नेंट हैं, ये बिना बताए कि आप प्रेग्नेंट हैं।’ इलियाना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इलियाना ने साल 2023 में माइकल से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी।

यह खबर भी पढ़ें: Dhanush Movie on OTT: सात साल बाद भारत में रिलीज हुई धनुष की यह फिल्म, जानें कब और कहां देख सकते हैं आप?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *