‘सुशांत सिंह राजपूत पर बोलने की सजा मिली’: दिवंगत एक्टर की दोस्त बोलीं- पब्लिसिटी के लिए कोई अपनी जिंदगी और करियर दांव पर नहीं लगाता

‘सुशांत सिंह राजपूत पर बोलने की सजा मिली’:  दिवंगत एक्टर की दोस्त बोलीं- पब्लिसिटी के लिए कोई अपनी जिंदगी और करियर दांव पर नहीं लगाता


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस क्रिसन बैरेटो, जो ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कैसी ये यारियां’ जैसे शोज में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, ने हाल ही में अपने स्ट्रगल को लेकर बड़ा खुलासा किया।

एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में खुलकर बात की, तो इसका खामियाजा उन्हें अपने करियर में भुगतना पड़ा।

अगर आप एक्टर हैं, तो आपको दुख जताने का हक नहीं

शार्दुल पंडित के शो ‘अनसेंसर्ड विद शार्दुल’ में बातचीत के दौरान क्रिसन ने बताया कि सुशांत के लिए बोलने के बाद उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें सिर्फ आलोचना ही नहीं झेलनी पड़ी, बल्कि प्रोडक्शन हाउसेज ने भी उन्हें काम देने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘इंडिया में अगर आप एक्टर हैं, तो आपको अपना दुख दिखाने का हक नहीं है। अगर आपका कोई दोस्त चला जाता है और आप उसके बारे में कुछ कहते हैं, तो लोग सोचते हैं कि आप अटेंशन के लिए कर रहे हैं। कैमरे के सामने रहने की वजह से लोग हमारी असली इमोशंस को भी एक्टिंग मानते हैं।’

मैंने करियर और जिंदगी का रिस्क लिया

सुशांत के केस पर खुलकर बोलने के खतरे के बारे में क्रिसन ने कहा कि यह आसान फैसला नहीं था। ‘कोई इस पर इसलिए नहीं बोल रहा था, क्योंकि इसमें रिस्क था। मैंने अपने करियर और जिंदगी का रिस्क ले लिया। मेरे घरवाले भी मुझसे नाराज हो गए थे कि मैंने ऐसा क्यों किया।’

बहुत कुछ खोया, बदले में कुछ नहीं मिला

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सिर्फ अटेंशन के लिए सुशांत का नाम लिया, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘कोई भी इतना बेवकूफ नहीं होगा कि अटेंशन के लिए अपनी जिंदगी का रिस्क ले। लोग नहीं समझते कि जब आप इस तरह का स्टैंड लेते हैं, तो आपके लिए कितने दरवाजे बंद हो जाते हैं। मेरे साथ भी यही हुआ। मुझे काम मिलना बंद हो गया।’

उन्होंने कहा कि उनका मकसद सुशांत के नाम पर पब्लिसिटी पाना नहीं था, बल्कि अपने दोस्त के लिए खड़ा होना था।

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने बहुत कुछ खोया, लेकिन बदले में कुछ नहीं पाया। मैंने यह अपने दोस्त के लिए किया, नाम कमाने के लिए नहीं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या खो रही हूं। मेरे दोस्तों ने भी मुझे कहा था कि मत बोलो,’ लेकिन मैं चुप नहीं रह सकी।’

CBI ने बंद किया सुशांत का केस

क्रिसन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को बंद कर दिया है।

उनकी मौत के करीब चार साल बाद, जांच एजेंसी ने कहा कि इसमें कोई साजिश नहीं थी और रिया चक्रवर्ती को भी सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *