सैफ की ‘ज्वेल थीफ’ की रिलीज से पहले, ओटीटी पर देखें चोरी पर आधारित ये धमाकेदार फिल्में

सैफ की ‘ज्वेल थीफ’ की रिलीज से पहले, ओटीटी पर देखें चोरी पर आधारित ये धमाकेदार फिल्में



सैफ अली खान की नई फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन फिल्म को लेकर उत्साह बना हुआ है। ‘ज्वेल थीफ’ की थीम चोरी पर आधारित है, जो दर्शकों को बांधे रखने की पूरी कोशिश करेगी। इस फिल्म की रिलीज से पहले  हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो चोरी की कहानियों पर बनीं और दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। ये सभी फिल्में आप ओटीटी पर देख सकते हैं।

Hriday Shetty: उत्तराखंड में ‘मसूरी बॉयज’ की शूटिंग सिर्फ 26 दिन में पूरी, पापा की बायोपिक बनाना मेरा सपना




Trending Videos

Bollywood Movies Based on Theft and Robbery Jewel Thief Dhoom Dhoom 2 Race 2 Special 26

2 of 6

धूम 3
– फोटो : सोशल मीडिया


धूम फ्रेंचाइजी

‘धूम’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय चोरी और एक्शन फ्रेंचाइजी है। इसके तहत अब तक तीन फिल्में बन चुकी हैं। इसमें जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान जैसे सितारों ने चोरों के किरदार निभाए, जबकि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा पुलिस की भूमिका में नजर आए। बाइक चेज, स्मार्ट चोरी और स्टाइलिश अंदाज ने इस फ्रेंचाइजी को दर्शकों का पसंदीदा बनाया।  फिल्म का हर भाग अपने आप में रोमांच से भरा है। फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

The Royals OTT Release: जिद्दी राजकुमार की आमकुमारी से मुलाकात की शाही प्रेम कहानी, ‘द रॉयल्स’ ओटीटी रिलीज डेट


Bollywood Movies Based on Theft and Robbery Jewel Thief Dhoom Dhoom 2 Race 2 Special 26

3 of 6

बैंग बैंग 
– फोटो : यूट्यूब


बैंग बैंग 

ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की ‘बैंग बैंग’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म में ऋतिक एक चालाक चोर की भूमिका में हैं, जो एक कीमती हीरे की चोरी करता है। तेज रफ्तार कार चेज, शानदार लोकेशन्स और जबरदस्त एक्शन इस फिल्म को खास बनाते हैं। चोरी की कहानी को रोमांस के साथ पेश करने वाली यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही थी। जियोहॉटस्टार पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।


Bollywood Movies Based on Theft and Robbery Jewel Thief Dhoom Dhoom 2 Race 2 Special 26

4 of 6

बंटी और बबली
– फोटो : यूट्यूब


बंटी और बबली

रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की ‘बंटी और बबली’ चोरी की दुनिया में मजेदार और दिलचस्प कहानी लेकर आई थी। इस फिल्म में दोनों किरदार छोटे-छोटे ठग से बड़े कॉन आर्टिस्ट बनते हैं। उनकी केमिस्ट्री, मजेदार गाने और चालाक चोरी की योजनाएं दर्शकों को खूब पसंद आईं। अमिताभ बच्चन का पुलिसवाले का किरदार भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा। प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को देखा जा सकता है।


Bollywood Movies Based on Theft and Robbery Jewel Thief Dhoom Dhoom 2 Race 2 Special 26

5 of 6

रेस 2 
– फोटो : यूट्यूब


रेस 2

‘रेस 2’ एक स्टाइलिश थ्रिलर है, जिसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारे हैं। यह फिल्म चोरी, धोखे और बदले की कहानी है, जहां हर किरदार अपनी चालाकी से बाजी मारने की कोशिश करता है। ग्लैमर, ट्विस्ट और हाई-टेक चोरी की योजनाएं इस फिल्म को रोमांचक बनाती हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *