सैफ के बाद करीना पर भी हुआ था हमला: रोनित रॉय ने बताया – घटना के बाद वो डर गई थीं

सैफ के बाद करीना पर भी हुआ था हमला:  रोनित रॉय ने बताया – घटना के बाद वो डर गई थीं


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले की घटना ने सबको चौंका दिया था। इस घटना के बाद सैफ की सुरक्षा की जिम्मेदारी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को सौंपी गई। हाल ही में रोनित ने बताया कि सैफ के बाद करीना पर भी छोटा सा हमला हुआ था।

रोनित ने हिंदी रश से बात करते हुए कहा, “सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर लौट रहे थे। वहां काफी भीड़ और मीडिया मौजूद थी। जब करीना भी अस्पताल से घर लौट रही थीं, तब उनकी कार पर हल्का हमला हुआ। इससे वो डर गईं।”

रोनित ने बताया, “मीडिया मौजूद था, तो भीड़ ज्यादा पास आ गई थी। उनकी कार थोड़ी हिल गई। तब करीना ने मुझसे कहा कि सैफ को घर लाने के लिए मैं जाऊं। फिर मैं गया और उन्हें घर लाया। तब तक हमारी सुरक्षा टीम तैनात हो चुकी थी और पुलिस का भी सहयोग मिला। अब सब ठीक है।”

15 जनवरी 2025 की रात को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर डकैती की कोशिश करने वाले एक शख्स ने उन पर हमला किया था।

15 जनवरी 2025 की रात को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर डकैती की कोशिश करने वाले एक शख्स ने उन पर हमला किया था।

सैफ के घर में बेसिक सुरक्षा इंतजाम नहीं थे

रोनित ने ये भी कहा, “जब मैंने करीना से बात की और सैफ के अस्पताल में रहने के दौरान घर की सुरक्षा जांचने गया, तो मैंने कुछ बेसिक से सुझाव दिए, लेकिन वे चीजें वहां मौजूद नहीं थीं। ऐसा क्यों था, इसका कोई कारण नहीं है, लेकिन वे होनी चाहिए थीं। ये सामान्य सुरक्षा उपाय हैं, जो हर घर में होने चाहिए। इसलिए मैंने उन्हें तुरंत लागू कराया।”

घायल सैफ ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद 21 जनवरी को ड्राइवर भजन सिंह से मिलकर शुक्रिया कहा था।

घायल सैफ ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद 21 जनवरी को ड्राइवर भजन सिंह से मिलकर शुक्रिया कहा था।

रोनित ने आगे कहा, “ऐसा नहीं कि वो इंतजाम थे ही नहीं, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था क्योंकि कोई ऐसी घटना की उम्मीद नहीं करता और जब उम्मीद नहीं होती, तभी ऐसा कुछ हो जाता है। सुरक्षा का यही मतलब है, जो हो सकता है, उसकी कल्पना करके तैयारी करना।”

रोनित की एजेंसी देती है सेलिब्रिटीज को सिक्योरिटी

बता दें कि रोनित रॉय की एजेंसी ऐस स्क्वॉड सिक्योरिटी सर्विसेज एलएलपी कई बड़े सेलेब्स को सुरक्षा देती है, जिनमें सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान शामिल हैं। हाल ही में सैफ अली खान को भी सुरक्षा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *