Site icon bollywoodclick.com

‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक का स्पॉटिफाई पर जलवा: ग्लोबल वायरल 50 में बना नंबर वन, म्यूजिक कंपोजर ने कहा- हमने कर दिखाया


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘सैयारा’ ने पिछले दो हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म का म्यूजिक एल्बम सोशल मीडिया और लोगों के जुबान पर है। दुनिया भर में फिल्म के गाने को सुना जा रहा है। अब फिल्म के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। फिल्म का टाइटल ट्रैक स्पॉटिफाई पर ग्लोबल वायरल 50 में नंबर वन बन गया है।

इस बात की जानकारी फिल्म के म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है। उन्होंने स्पॉटिफाई का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘हमने कर दिखाया। सैयारा अब स्पॉटिफाई के ग्लोबल वायरल चार्ट में नंबर 1 पर है। ये पल उस हर धड़कन का है, जिसने इस गाने को महसूस किया। धन्यवाद मोहित सूरी सर – आपकी सोच और विज़न के बिना ये मुमकिन नहीं था। इरशाद भाई, आपके शब्द दिलों को छू गए। अर्सलान और फहीम, आपकी धुन और आवाज ने इस गाने को आसमान तक पहुंचा दिया। यशराज, हम पर यकीन करने के लिए शुक्रिया। और सबसे बड़ा धन्यवाद हर उस श्रेता का, जिसने सुना, शेयर किया, महसूस किया। भारतीय म्यूजिक उभर नहीं रहा है। यह पहले से ही उड़ान भर रहा है। सैयारा इसका सबूत है।’

तनिष्क के पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। स्पॉटिफाई इंडिया की तरफ से लिखा गया है- ‘दिल से दुनिया तक, सैयारा ग्लोबल इमोशन है।’ एक यूजर ने पूरी टीम को बधाई देते हुए इसे गर्व का पल बताया। एक यूजर लिखती हैं-’तनिष्क आपको, फहीम और आपकी बैंड को बहुत-बहुत बधाई। ऐसी खूबसूरत आवाज बहुत समय बाद सुनी है। अभी हम इश्क और सजदे के खुमार से नहीं निकले थे कि एक और मास्टरपीस दे दिया आप लोगों ने।’

एनडीटीवी की खबर अनुसार, अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक पहला बॉलीवुड गाना है, जिसने स्पॉटिफाई के टॉप 50 ग्लोबल चार्ट में अपनी जगह बनाई है। बता दें कि सैयारा में छह गाने हैं और सभी गाने स्पॉटिफाई टॉप 50 में टॉप 10 में बने हुए थे। सबसे खास बात ये है कि हॉलीवुड गानों को पीछे छोड़ते हुए सैयारा के टाइटल ट्रैक ने अपनी जगह बनाई है। ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक को गीतकार इरशाद कामिल ने लिखा है और कश्मीरी सिंगर फहीम अब्दुल्ला ने गाया है।

‘सैयारा’ की कमाई की बात करें, तो इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। पहले वीकेंड पर फिल्म ने 84.50 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 256 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

खबरें और भी हैं…
Exit mobile version