5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। दो हफ्तों में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
इसी बीच शनिवार को फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वह सिंगापुर जाते हुए नजर आईं। बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम एक छोटी सेलिब्रेशन ट्रिप पर जा रही है।
सेलेब्रिटी फोटोग्राफर स्नेहजाला के मुताबिक, फिल्म की टीम सिंगापुर में फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाने की प्लानिंग की है।
एयरपोर्ट पर अनीत ने कुछ समय के लिए मीडिया से बात की। उन्होंने नीली शर्ट, ब्लैक कैप और फेस मास्क पहना था।
जब फोटोग्राफर्स ने अनीत से मास्क हटाने को कहा, तो उन्होंने थोड़ी देर के लिए ऐसा किया लेकिन फिर मास्क वापस पहनते हुए बोलीं – “मुझे अभी बहुत शर्म आ रही है।” इसके बाद भी जब फोटोग्राफर्स ने कहा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए मना कर दिया।

अनीत ‘सलाम वेंकी’ और ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में नजर आ चुकी हैं।
एयरपोर्ट पर अनीत ने फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं।

अनीत एक सिंगर भी हैं और 2024 में पहला गीत रिकॉर्ड किया था।

अनीत को इससे पहले 23 जुलाई को मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया था। मास्क पहने अनीत भीड़ और फोटोग्राफर्स को देखकर घबरा गईं और तुरंत कार में बैठ गईं। उन्होंने एक फैन के साथ सेल्फी क्लिक करवाने से भी मना कर दिया था।

‘सैयारा’ को मोहित सूरी ने डायरेक्ट और इसे यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माताओं ने नेटफ्लिक्स के साथ OTT रिलीज के लिए डील साइन कर ली है, लेकिन थिएटर में फिल्म की अच्छी कमाई को देखते हुए डिजिटल प्रीमियर को फिलहाल टाल दिया गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म दीवाली के आसपास नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी।