4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पॉपुलर सिंगर और रैपर एमिवे बंटाई उर्फ बिलाल शेख ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सेट पर हुए हादसे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्टंट करते हुए कार से गिर गए।
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एमिवे बंटाई की टीम उन्हें स्टंट के बारे में बताती है। कुछ देर बाद कार स्टंट स्कीइंग (इस स्टंट में कार के दो टायर्स हवा में रहते हैं और कार दो टायर्स पर चलती है) शुरू किया जाता है। इंस्ट्रक्शन्स के मुताबिक एमिवे कार की विंडो पर बैठ जाते हैं। इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह का सेफ्टी बेल्ट नहीं पहना था।

कार चलना शुरू होती है और एक राउंड लेते ही कार तेजी से जमीन में गिरने लगती है, जिससे जोरदार झटका लगता है। इस झटके में एमिवे विंडो से उछलकर जमीन पर आ गिरते हैं।

एमिवे के गिरते ही सेट पर हलचल मच गई और थोड़ी देर के लिए शूटिंग रोक दी गई। हालांकि इस हादसे से रैपर को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने एक छोटा सा ब्रेक लेने के बाद शूटिंग दोबारा शुरू कर दी।

इस स्टंट का एक व्लॉग भी एमिवे ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। ये हादसा उनके अपकमिंग सॉन्ग दुबई कंपनी के सेट पर हुआ है। गाने की शूटिंग अरब में हुई है। वीडियो में एमिवे की टीम ने बताया है कि जिस दिन गाना शूट होना था, उसी दिन सुबह रेत का तूफान आया था। तूफान थमने के बाद टीम ने शूटिंग शुरू की थी।