हरियाणवी डांसर थाने में ससुरालियों से भिड़ी: बोली- सारे सबूत, फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही; 450 गाने, 1 हजार स्टेज शो कर चुकीं – Narnaul News

हरियाणवी डांसर थाने में ससुरालियों से भिड़ी:  बोली- सारे सबूत, फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही; 450 गाने, 1 हजार स्टेज शो कर चुकीं – Narnaul News


सपना शर्मा 16 साल की उम्र से डांसिंग कर रही हैं। यह फोटो उनकी 2023 में यूट्यूब पर पोस्ट स्टेज डांस के वीडियो से ली गई है।

हरियाणा में नारनौल के महिला थाने में हरियाणवी डांसर सपना शर्मा और सुसराल वाले आपस में भिड़ गए। डांसर का आरोप है कि सास ने उन्हें आपत्तिजनक शब्द कहे, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई। SHO ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। इस दौरान डांसर SHO से भी उलझती

.

दरअसल, डांसर ने सुसराल वालों के खिलाफ 4 महीने पहले दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत महिला थाने में दी थी। गुरुवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को बयान देने के लिए थाने बुलाया था।

डांसर ने जांच अधिकारी पर सही से जांच न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब उनके पास सभी सबूत और वीडियो हैं फिर भी पुलिस सही कार्रवाई नहीं कर रही।

सपना 450 से ज्यादा गानों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उसने 1 हजार से ज्यादा स्टेज परफॉर्मेंस भी की हैं। इस मामले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आई सपना मीडिया के सामने मामला बताते हुए फूट-फूटकर रो पड़ीं।

पुलिस थाने में हंगामे के 2 PHOTOS…

थाने के बाहर हरियाणवी डांसर सपना शर्मा SHO से उलझती नजर आईं।

महिला थाना की SHO हरियाणवी डांसर को समझाती हुईं।

महिला थाना की SHO हरियाणवी डांसर को समझाती हुईं।

डांसर सपना ने ससुरालियों पर क्या आरोप लगाए

  • पिछले साल हुई शादी, 25 लाख खर्च किए: पुलिस को दी शिकायत में नारनौल के चांदूवाड़ा मोहल्ले की रहने वाली सपना शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 2 मार्च 2024 को अटेली में कमल के साथ हुई थी। शादी के दौरान उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार खर्चा किया था। परिजनों ने करीब 25 लाख रुपए खर्च किए थे।
  • दहेज के लिए पति मारपीट करता है: सपना ने कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति कमल उसको दहेज के लिए परेशान करने लगा। बार-बार उसके साथ मारपीट की। उसका जेठ नीरज और जेठानी मधुबाला भी उसको परेशान करने लगे। पति कमल भी उसके साथ शराब पीकर भी मारपीट करता है। दूसरी औरतों की तस्वीरें दिखाकर कहता कि ये उसकी दोस्त हैं। वह उसे दहेज लाने के लिए कहता है।
हरियाणवी डांसर सपना शर्मा की 2 मार्च 2024 को शादी हुई थी।- फाइल फोटो।

हरियाणवी डांसर सपना शर्मा की 2 मार्च 2024 को शादी हुई थी।- फाइल फोटो।

  • जेठ ने पेट में लात मारी, मिसकेरेज हुआ: शिकायत में डांसर ने बताया कि सास ने 28 मई 2024 को उसके साथ मारपीट की। यहां तक कि उसके जेठ नीरज ने उसके पेट में लात मारी। जब इस बारे में पति को बताया तो उसने कहा कि यहां तो ऐसा ही होगा। 10 लाख रुपए लेकर आओ। इस पर उसने अपने परिजनों को सूचना दी। सपना शर्मा ने बताया कि मायके वाले उसे अटेली अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि पेट में लगी चोट के कारण मिसकेरेज हो गया।
  • सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कराए: सपना ने ये भी आरोप लगाया कि शादी से पहले उसके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अकाउंट थे, जिनमें साढ़े 8 लाख फॉलोअर्स थे। मगर, जब उसकी शादी हुई तो ससुरालियों ने कहा कि उसे अकाउंट डिलीट करने होंगे। शादीशुदा जिंदगी में कोई दिक्कत न हो, इसलिए उसने ये अकाउंट तक डिलीट कर दिए।
नारनौल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डांसर सपना रोने लगी।

नारनौल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डांसर सपना रोने लगी।

पुलिस ससुराल से आधा सामान उठा लाई सपना ने आरोप लगाया कि शिकायत दिए काफी दिन हो गए है, मगर अभी तक पुलिस इस मामले में जांच ही कर रही है। पुलिस उसके ससुराल से आधा सामान भी ले आई। कानून के मुताबिक यह सामान कोर्ट की तरफ से लौटाया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए।

थाना प्रभारी बोली- पुलिस पर लगाए आरोप गलत उधर, इस बारे में महिला थाना प्रभारी मंजुषा ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए सारे आरोप गलत है। उल्टे सपना ने थाने में आते ही हंगामा कर दिया। पुलिस निष्पक्ष होकर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *