हरियाणवी मॉडल सिम्मी की लाश नहर में मिली: छाती-हाथ के टैटू से पहचानी; बहन को आखिरी वीडियो कॉल में कहा था- बॉयफ्रेंड पीट रहा – Panipat News

हरियाणवी मॉडल सिम्मी की लाश नहर में मिली:  छाती-हाथ के टैटू से पहचानी; बहन को आखिरी वीडियो कॉल में कहा था- बॉयफ्रेंड पीट रहा – Panipat News


हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की फाइल फोटो।

मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की लाश बरामद हो गई है। उसकी लाश सोनीपत के खरखौदा में नहर में मिली। उसके हाथ और छाती पर बने टैटू से पहचान हुई है।

.

शीतल मूल रूप से पानीपत की रहने वाली थी। शनिवार (14 जून) को वह घर से शूटिंग के लिए निकली थी। इस दौरान उसने बहन नेहा को कॉल कर कहा था कि बॉयफ्रेंड उसे पीट रहा है। उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद कॉल कट गई।

इसके बाद सोमवार सुबह शीतल की लाश सोनीपत से बरामद हुई। सोनीपत पुलिस ने पुष्टि कर दी कि यह लाश शीतल की है। वहीं आरोपी बॉयफ्रेंड की कार भी रविवार सुबह दिल्ली पैरलल नहर में पड़ी मिली थी, जिसमें से युवक को लोगों ने निकाल लिया, लेकिन मॉडल गायब थी। जिसके बाद बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

इस बारे में सोनीपत एसीपी हेडक्वार्टर अजीत सिंह ने कहा…

खरखौदा में नहर में युवती की डेडबॉडी मिली थी। जिसकी पहचान शीतल के रूप में हुई है। पानीपत की उरलाना कलां चौकी में गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच की जा रही है।

QuoteImage

ये हत्या है या हादसा, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि परिवार ने हत्या का शक जताया है।

इस हालत में मिली मॉडल की लाश…

शूटिंग के लिए अहर गांव गई थी मॉडल नेहा ने बताया कि शीतल उसके ही साथ रहती थी। वह हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल का काम करती थी। 14 जून को गांव अहर में शूटिंग के लिए गई थी। जहां से वह वापस नहीं आई। इसके बारे में पता किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

मॉडल की PHOTOS…

सिम्मी के मॉडलिंग वाले हरियाणवी गाने जन का जाड्‌डा का VIDEO

मॉडल सिम्मी के बॉयफ्रेंड को लेकर बहन ने क्या कहा….

  • होटल में हुई थी सुनील से दोस्ती: नेहा ने बताया कि करीब 6 माह पहले से ही शीतल शूटिंग करने लगी थी। उसने कई गानों में शूटिंग की है। वह इसराना के रहने वाले सुनील के करनाल के मॉडल टाउन में स्थित होटल सुकून में काम करती थी। इसी दौरान उसने शूटिंग भी करनी शुरू की थी। होटल में काम करने के दौरान ही सुनील ने शीतल के साथ दोस्ती की थी।
  • शादीशुदा होने की बात पता चली, काम छोड़ा: नेहा ने बताया कि इसके बाद सुनील उससे शादी करने की बात कहने लगा। इस बीच शीतल को पता चला कि सुनील पहले से ही शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे हैं। इसके बाद शीतल ने उसे मना कर दिया और वहां काम भी करना बंद कर दिया, लेकिन सुनील ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
  • शूटिंग वाली जगह पहुंच कर की सुनील ने मारपीट: नेहा ने बताया कि 14 जून की रात डेढ़ बजे शीतल ने उसे वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की थी। इस दौरान उसने बताया था कि वह काम से निकल रही है और घर आ रही है। सुनील यहां भी पहुंच गया है और उसने उसके साथ मारपीट भी की है। उसकी गर्दन पर चोट भी मारी है। वह उसे जबरन उसके साथ चलने के बारे में कह रहा है।
  • शीतल ने कहा, थोड़ी देर में आऊंगी, फिर संपर्क टूट गया: हालांकि शीतल ने कुछ ही देर में घर पहुंचने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद से उससे संपर्क टूट गया। रविवार को कार नहर में मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद कहानी का पता लगा।
नहर से मिली इस आई-10 कार में सवार थे दोनों।

नहर से मिली इस आई-10 कार में सवार थे दोनों।

निजी अस्पताल में भर्ती सुनील, अचेत होने का नाटक कर रहा आरोपी सुनील अभी पानीपत के सिवाह बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक सुनील बहुत अच्छा तैराक है। उसने ये सब साजिश के तहत ही किया है। वह तेज रफ्तार से कार को नहर में लेकर गया। जिसके बाद वह खुद कुछ ही देर बाद बाहर निकल आया था। जबकि मॉडल नहर में लापता हो गई थी। सुनील की हालत सामान्य है, लेकिन वह भर्ती होने के लिए अचेत होने का लगातार नाटक कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *