5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिंदुस्तानी भाई उर्फ विकास फाटक ने फराह खान पर हिंदू भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने हिंदुस्तानी भाऊ को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट का कहना है कि उन्होंने महज हेडलाइन में आने और पब्लिसिटी के लिए केस किया है। कोर्ट ने कहा कि उनके पास 200 से ज्यादा केस हैं, इस तरह के मुद्दे कोर्ट तक क्यों लाए गए।
बॉम्बे हाईकोर्ट में जस्टिस रविंद्र घुगे और गौतम अनखड़ की बेंच ने हिंदुस्तानी भाऊ की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने ये कहते हुए शिकायत की थी कि फराह ने होली को छपरियों का त्योहार कहते हुए हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जस्टिस रविंद्र घुगे ने हिंदुस्तानी भाऊ से कहा-

आपको इतनी ठेस क्यों पहुंची है। इतने सेंसिटिव होना बंद करो। हमारे पास सुनवाई के लिए 200 से ज्यादा केस हैं और आप इस तरह के मुद्दे कोर्ट में ला रहे हैं, क्यों? पब्लिसिटी के लिए, अपना नाम हैडलाइन में लाने के लिए। इस तरह के मुद्दे कोर्ट में क्यों लाने चाहिए। उन्होंने छपरी कहा, लेकिन आप छपरी नहीं आप जेंटलमैन हैं, तो आपको क्यों तकलीफ हुई।
आगे सुनवाई में हिंदुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा कि शिकायत के बाद जिस चैनल ने वो शो चलाया था, इसमें से वो लाइन हटा दी है।
इस पर जस्टिस रविंद्र घुगे ने कहा-

इसका मतलब है कि उन्होंने ये हटा दिया है। लोग अब इसे भूल चुके हैं, तो आप इसे क्यों आगे बढ़ाना चाहते हो। आपने खुद जाकर शिकायत क्यों नहीं की, आपने पहले वकील के जरिए शिकायत क्यों भेजी।
सुनवाई के दौरान बेंच ने हिंदुस्तानी भाऊ के वकील से ये भी कहा कि वो अपने क्लाइंट से कहें कि वो नेशनल जियोग्राफी, ट्रैवल और लिविंग के चैनल देखें। इस तरह के चैनल देखकर उन्हें खुशी होगी। कोर्ट की फटकार के बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने याचिका वापस ले ली है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरा विवाद ‘सेलिब्रेटी मास्टर शेफ’ शो के एक एपिसोड से शुरू हुआ था। फराह इस शो की जज थीं। शो के एक एपिसोड में उन्होंने होली को लेकर कमेंट किया था। उन्होंने कहा कि सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा त्योहार होली है। फराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। इसी कमेंट के चलते हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी।