25 Years of KNPH: ‘कहो ना प्यार है’ की मेकिंग के दिलचस्प किस्से, जानिए लकी अली को कैसे मिला पहला ब्रेक

25 Years of KNPH: ‘कहो ना प्यार है’ की मेकिंग के दिलचस्प किस्से, जानिए लकी अली को कैसे मिला पहला ब्रेक



1 of 7

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ का पोस्टर-अमर उजाला की समीक्षा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की समीक्षा रविवार 16 जनवरी 2000 के ‘अमर उजाला’ अखबार के सभी संस्करणों में छप गई और वाकई ‘आ पहुंचा एक नया स्टार’। सिनेमा वितरण क्षेत्रों में सबसे अहम दिल्ली-यूपी टेरिटरी का मक्का समझे जाने वाले भगीरथ पैलेस से इतने फोन मुझे पहले किसी फिल्म समीक्षा के लिए नहीं आए जितने सोमवार 17 जनवरी को दिन भर आए। ‘कहो ना प्यार है’ की कहानी कोई बहुत अनोखी नहीं है, लेकिन फिल्म का हीरो अनोखा था। कहते हैं ना कि इंसान को जीवन में प्यार कई बार होता है, लेकिन एक समय में वह एक से होता है। कहानी की नायिका सोनिया की कहानी भी यही थी। राज और रोहित दोनों से उसे प्यार होता है, लेकिन अलग अलग वजहों से, अलग अलग मौकों पर। फिल्म इतनी लोकप्रिय है कि अगर आप ये बाइस्कोप पढ़ रहे हैं तो ये फिल्म तो आपने अब तक देख ही रखी होगी। और, नहीं देखी है तो फिर इस शुक्रवार से ये फिल्म फिर से देश भर में रिलीज हो रही है। 




Kaho Naa Pyaar Hai Bioscope With Pankaj Shukla Hrithik Roshan Rakesh Roshan Ameesha Patel Lucky Ali Anupam Khe

2 of 7

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के एक सीन में ऋतिक-अमीषा पटेल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बना दिया पुरस्कारों का विश्वरिकॉर्ड

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अपनी रिलीज के साल में तो रिकॉर्ड बनाया ही, इसने एक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा पुरस्कार बटोरने का भी बनाया। अकेले फिल्मफेयर पुरस्कारों में इस फिल्म ने नौ पुरस्कार समेट लिए थे। ऋतिक रोशन अब तक के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर और बेस्ट डेब्यू मेल दोनों पुरस्कार एक ही साल मिले। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इसकी एंट्री हुई एक ऐसी फिल्म के लिए जिसने साल 2002 तक कुल मिलाकर 92 पुरस्कार जीत लिए थे। बाद में हालांकि ये गिनती और भी बढ़ती रही। हिंदी सिनेमा की ये अब तक की सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाली फिल्म है। राकेश रोशन हिंदी फिल्मों में 1970 से काम करते रहे, लेकिन उनको अपने करियर का पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला तो फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए। 


Kaho Naa Pyaar Hai Bioscope With Pankaj Shukla Hrithik Roshan Rakesh Roshan Ameesha Patel Lucky Ali Anupam Khe

3 of 7

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के गाने में ऋतिक रोशन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

पहले गाना, या पहले डायलॉग

फिल्म को बनने में करीब दो साल का वक्त लगा। ये उन दिनों की बात है जब मशहूर हीरोइन बबीता अपनी दूसरी बिटिया करीना को लेकर फिल्म निर्माता निर्देशकों के यहां चक्कर लगाया करती थीं। सबसे उनकी जान पहचान थी। सब खूब खातिरदारी करते हुए मिलते भी थे। लेकिन, हिंदी सिनेमा में पहला मौका ही सबसे मुश्किल काम होता है। राकेश रोशन ने अपना करियर मोहन कुमार के सहायक निर्देशक के तौर पर शुरू किया था। राजेंद्र कुमार की फिल्म ‘अनजाना’ में बबीता हीरोइन थीं और राकेश रोशन उस फिल्म के सेट पर एक सहायक निर्देशक। राकेश रोशन फिल्म की शूटिंग की शुरुआत एक गाने से करना चाहते थे और बबीता अड़ी थी कि नहीं, पहला सीन संवाद वाला होना चाहिए। बस मामला यहीं से बिगड़ना शुरू हुआ, ये बात फिल्म के पहले शेड्यूल के पहले दिन की शूटिंग शुरू होने से चार दिन पहले की है।


Kaho Naa Pyaar Hai Bioscope With Pankaj Shukla Hrithik Roshan Rakesh Roshan Ameesha Patel Lucky Ali Anupam Khe

4 of 7

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के एक सीन में ऋतिक-अमीषा पटेल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

चार दिन पहले करीना की छुट्टी

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की शूटिंग शुरू होने से चार दिन पहले बबीता के साथ राकेश रोशन की जो बात हुई, उसके बाद राकेश रोशन ने करीना कपूर को फिल्म से निकाल दिया। बबीता ने हालांकि सबको यही बताया कि फिल्म करीना ने इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक के साथ बन रही फिल्म ‘रेफ्यूजी’ बेहतर लगी। ख़ैर, करीना को फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से निकाल तो दिया गया लेकिन आगे क्या? फिल्म का सेट लग चुका था। बजट की एक मोटी रकम उस पर खर्च हो चुकी थी। प्रोडक्शन वालों ने पूछा भी कि क्या सेट गिरा दें? संयोग से उसी शाम राकेश रोशन को एक शादी समारोह में पुराने मित्र अमित पटेल मिल गए। उनके साथ उनकी बेटी अमीषा भी थीं वो राकेश रोशन को अच्छी लगी। उन्होंने पूछा कि क्या वह फिल्मों में काम करना चाहेंगी? बस, हिंदी सिनेमा को एक और हीरोइन ऐसे मिल गई। 


Kaho Naa Pyaar Hai Bioscope With Pankaj Shukla Hrithik Roshan Rakesh Roshan Ameesha Patel Lucky Ali Anupam Khe

5 of 7

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के एक सीन में ऋतिक
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

मोहनीश और ऋतिक की सीधे सेट पर मुलाकात

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में राकेश रोशन ने सहयोगी भूमिकाओं के लिए हिंदी सिनेमा के चुनिंदा कलाकार लिए थे। ‘सरजी’ के रोल में अनुपम खेर ने अपने करियर के चंद बेहतरीन किरदारों में से एक किरदार किया है, उनकी आभा का राकेश रोशन ने शुरू में एक सकारात्मक किरदार के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन जब इसी किरदार का रोल रिवर्सल होता है तो लोग चौंक जाते हैं। दलीप ताहिल ने भी फिल्म को अच्छा सहारा दिया। लेकिन फिल्म की खोज कहे जा सकते हैं दो और कलाकार, एक तो व्रजेश हीरजी जिन्होंने तब तक टेलीविजन में काफी नाम कमा लिया था और दूसरी तनाज ईरानी। ताज्जुब की बात देखिए फिल्म में एक खास किरदार करने वाले मोहनीश बहल इस फिल्म की शूटिंग से पहले ऋतिक रोशन से कभी मिले तक नहीं थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *