पहले गाना, या पहले डायलॉग
फिल्म को बनने में करीब दो साल का वक्त लगा। ये उन दिनों की बात है जब मशहूर हीरोइन बबीता अपनी दूसरी बिटिया करीना को लेकर फिल्म निर्माता निर्देशकों के यहां चक्कर लगाया करती थीं। सबसे उनकी जान पहचान थी। सब खूब खातिरदारी करते हुए मिलते भी थे। लेकिन, हिंदी सिनेमा में पहला मौका ही सबसे मुश्किल काम होता है। राकेश रोशन ने अपना करियर मोहन कुमार के सहायक निर्देशक के तौर पर शुरू किया था। राजेंद्र कुमार की फिल्म ‘अनजाना’ में बबीता हीरोइन थीं और राकेश रोशन उस फिल्म के सेट पर एक सहायक निर्देशक। राकेश रोशन फिल्म की शूटिंग की शुरुआत एक गाने से करना चाहते थे और बबीता अड़ी थी कि नहीं, पहला सीन संवाद वाला होना चाहिए। बस मामला यहीं से बिगड़ना शुरू हुआ, ये बात फिल्म के पहले शेड्यूल के पहले दिन की शूटिंग शुरू होने से चार दिन पहले की है।
चार दिन पहले करीना की छुट्टी
फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की शूटिंग शुरू होने से चार दिन पहले बबीता के साथ राकेश रोशन की जो बात हुई, उसके बाद राकेश रोशन ने करीना कपूर को फिल्म से निकाल दिया। बबीता ने हालांकि सबको यही बताया कि फिल्म करीना ने इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक के साथ बन रही फिल्म ‘रेफ्यूजी’ बेहतर लगी। ख़ैर, करीना को फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से निकाल तो दिया गया लेकिन आगे क्या? फिल्म का सेट लग चुका था। बजट की एक मोटी रकम उस पर खर्च हो चुकी थी। प्रोडक्शन वालों ने पूछा भी कि क्या सेट गिरा दें? संयोग से उसी शाम राकेश रोशन को एक शादी समारोह में पुराने मित्र अमित पटेल मिल गए। उनके साथ उनकी बेटी अमीषा भी थीं वो राकेश रोशन को अच्छी लगी। उन्होंने पूछा कि क्या वह फिल्मों में काम करना चाहेंगी? बस, हिंदी सिनेमा को एक और हीरोइन ऐसे मिल गई।
मोहनीश और ऋतिक की सीधे सेट पर मुलाकात
फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में राकेश रोशन ने सहयोगी भूमिकाओं के लिए हिंदी सिनेमा के चुनिंदा कलाकार लिए थे। ‘सरजी’ के रोल में अनुपम खेर ने अपने करियर के चंद बेहतरीन किरदारों में से एक किरदार किया है, उनकी आभा का राकेश रोशन ने शुरू में एक सकारात्मक किरदार के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन जब इसी किरदार का रोल रिवर्सल होता है तो लोग चौंक जाते हैं। दलीप ताहिल ने भी फिल्म को अच्छा सहारा दिया। लेकिन फिल्म की खोज कहे जा सकते हैं दो और कलाकार, एक तो व्रजेश हीरजी जिन्होंने तब तक टेलीविजन में काफी नाम कमा लिया था और दूसरी तनाज ईरानी। ताज्जुब की बात देखिए फिल्म में एक खास किरदार करने वाले मोहनीश बहल इस फिल्म की शूटिंग से पहले ऋतिक रोशन से कभी मिले तक नहीं थे।