बॉलीवुड में एक और स्टारकिड की एंट्री होने जा रही है। वो भी बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्मी घराने से। जी हां, सही सुना आपने कपूर खानदान से अब एक और इंसान फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहा है। सबसे खास बात ये है कि करिश्मा कपूर और करीना कपूर के बाद कपूर खानदान से पहली बार कोई एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि कपूर खानदान में तो कोई ऐसी नई लड़की है भी नहीं तो फिर कौन फिल्मों में कदम रखने जा रहा है। तो हम आपको बता दें कि ऋषि कपूर और और नीतू कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी अपने ओटीटी डेब्यू के बाद अब फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं। इसका खुलासा खुद रिद्धिमा ने किया है।
जून 2025 तक पहाड़ों में होगी शूटिंग
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में रिद्धिमा कपूर ने अपने बारे में बड़ा खुलासा किया और अपने फिल्मी डेब्यू के बारे में जानकारी दी। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी न देते हुए रिद्धिमा ने बताया, “फिल्म की शूटिंग जून 2025 तक पहाड़ों में होगी। मैं और पूरी फैमिली इसके लिए काफी उत्साहित है। मैं शूटिंग के दौरान मां के साथ रही और हमने रिहर्सल भी किया। गर्मियों की छुट्टी में मेरी बेटी समायरा भी मुझसे मिलने आएगी। मैं स्क्रिप्ट की फोटोज फैमिली में भेजती रही और फिर मुझे सजेशन और सपोर्ट मिलता रहा।”
यह खबर भी पढ़ें: Waves 2025: अल्लू अर्जुन बोले, ‘मैं साउथ में पहला एक्टर जिसने बनाए सिक्स पैक एब्स’, जानिए किसने किया मोटिवेट
फिल्मों में आने का नहीं था प्लान
रिद्धिमा ने आगे फिल्मी डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने इसकी योजना नहीं बनाई थी। जब मुझसे संपर्क किया गया, तो मैंने बस हां कह दिया। मैंने स्क्रिप्ट सुनी और मुझे यह बहुत पसंद आई। लेकिन मेरा फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं था।”
यह खबर भी पढ़ें: Video Viral: बेटी देवी के साथ गोवा वेकेशन पर गईं बिपाशा बसु, जिनी के साथ डांस करते करण का वीडियो हुआ वायरल
‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ में नजर आई थीं रिद्धिमा
हालांकि, रिद्धिमा इससे पहले साल 2024 में ओटीटी पर रिलीज हुई सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ में नजर आई थीं। यह एक रियलटी शो था, जिसमें रिद्धिमा के अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी। हालांकि, यह फिल्मों से काफी अलग है।