Pushpa 2: ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंची ‘पुष्पा 2’, आमिर खान ने दी बधाई, अल्लू अर्जुन ने भी जताई खुशी

Pushpa 2: ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंची ‘पुष्पा 2’, आमिर खान ने दी बधाई, अल्लू अर्जुन ने भी जताई खुशी



1 of 5

पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ कमाई के मामले में भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में धूम मचा रही है। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। वहीं, अब बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा 2: द रूल की टीम को इसकी सफलता के लिए बधाई दी। मंगलवार को एक्स पर आमिर खान प्रोडक्शन ने एक छोटा और प्यारा नोट लिखा।




Aamir Khan productions congratulates Pushpa 2 The Rule team for allu arjun film success to break Dangal record

2 of 5

आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@amirkhanactor_

आमिर खान प्रोडक्शन ने की फिल्म की तारीफ

एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस ने लिखा, ‘पुष्पा 2: द रूल की पूरी टीम को फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से बहुत-बहुत बधाई। आपकी निरंतर सफलता की कामना करता हूं। प्यार।’ टीम आमिर खान प्रोडक्शन ने मैत्री मूवी मेकर्स, अल्लू अर्जुन, सुकुमार, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल को भी टैग किया।


Aamir Khan productions congratulates Pushpa 2 The Rule team for allu arjun film success to break Dangal record

3 of 5

अल्लू अर्जुन
– फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline

अल्लू अर्जुन ने साझा की प्रतिक्रिया

इस पोस्ट पर खुद अल्लू अर्जुन ने भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की और खुशी जताई। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अल्लू अर्जुन ने ट्वीट किया, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आमिर खान प्रोडक्शंस की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं। इसके साथ ही उन्होंने एक दिल वाली इमोजी भी साझा की।


Aamir Khan productions congratulates Pushpa 2 The Rule team for allu arjun film success to break Dangal record

4 of 5

पुष्पा 2 द रूल
– फोटो : इंस्टाग्राम@alluarjunonline

निर्माताओं ने भी कहा शुक्रिया

वहीं, आमिर की टीम के जवाब में पुष्पा 2 के निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स ने भी लिखा, ‘धन्यवाद, आमिर खान प्रोडक्शंस पुष्पा 2 द रूल की सफलता हमारे भारतीय सिनेमा की क्षमता का सच्चा प्रतिबिंब है। आमिर खान प्रोडक्शंस में आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।’ पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखते हुए सिर्फ 25 दिनों में 1760 करोड़ की कमाई की है।


Aamir Khan productions congratulates Pushpa 2 The Rule team for allu arjun film success to break Dangal record

5 of 5

दंगल
– फोटो : इंस्टाग्राम

‘दंगल’ के रिकॉर्ड के करीब ‘पुष्पा 2’

पुष्पा 2 द रूल फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। अर्जुन के अलावा इसमें रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी हैं। फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है। फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई थी। पुष्पा 2 अब आमिर खान की 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ के ऑल टाइम रिकॉर्ड के करीब पहुंच रही है। दंगल ने दुनियाभर में 2070.3 करोड़ रुपये कमाए थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *