IIFA Awards: क्या बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं महिमा चौधरी की बेटी? अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया

IIFA Awards: क्या बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं महिमा चौधरी की बेटी? अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया



राजस्थान की खूबसूरत राजधानी जयपुर में हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स की रजत जयंती यानी 25वां संस्करण आयोजित हुआ। यह शानदार समारोह बॉलीवुड के सितारों से सजा हुआ था। बड़े-बड़े कलाकारों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। इसी मौके पर मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी भी नजर आईं। उन्होंने इस दौरान अमर उजाला के साथ खास बातचीत की और अपने दिल की कई बातें साझा कीं।

Gene Hackman Death: जीन हैकमैन के प्रतिनिधि ने अदालत से की मांग, सार्वजनिक न करें मौत से जुड़ी जांचें




Trending Videos

IIFA Awards Is Mahima Chaudhry Daughter Set to Enter Bollywood Actress Responds

2 of 5

महिमा चौधरी
– फोटो : अमर उजाला


25वें संस्करण पर महिमा ने कही ये बात

महिमा ने बातचीत में कहा, “आईफा ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। यह एक बहुत बड़ा और शानदार आयोजन है। मैं काफी समय बाद किसी अवॉर्ड समारोह में शामिल हुई हूं।” बात करते हुए उनके चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था। जब उनसे पूछा गया कि आजकल पुरानी फिल्मों के रीमेक का चलन जोरों पर है तो आप अपनी कौन सी फिल्म का रीमेक देखना चाहेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए महिमा ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं चाहती हूं कि मेरी सारी फिल्में फिर से बनें। खास तौर पर ‘धड़कन’, ‘परदेस’, ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ और ‘बागबान’ जैसी फिल्मों का रीमेक बनना चाहिए।”

Hindi Movies Part 2: दो भागों में बनाई जाएंगी ये बॉलीवुड फिल्में, लिस्ट में शामिल हैं रणबीर की दो मूवीज


IIFA Awards Is Mahima Chaudhry Daughter Set to Enter Bollywood Actress Responds

3 of 5

महिमा चौधरी
– फोटो : अमर उजाला


बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का किया जिक्र

महिमा को उनकी फिल्म ‘लज्जा’ में शानदार अभिनय के लिए आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म का जिक्र होते ही उन्होंने कहा, ” ‘लज्जा’ का विषय बहुत खास था। मुझे लगता है कि आज के समय में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियान ने समाज में सोच को काफी हद तक बदला है। पहले के मुकाबले अब हालात बेहतर हैं।”


IIFA Awards Is Mahima Chaudhry Daughter Set to Enter Bollywood Actress Responds

4 of 5

महिमा चौधरी
– फोटो : अमर उजाला


बेटी के भविष्य पर क्या बोलीं महिमा?

इस बातचीत में महिमा से जब पूछा गया कि आजकल कई पुराने सितारे अपने बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं। क्या आप भी अपनी बेटी के लिए ऐसा सोचती हैं? इस पर महिमा ने साफ कहा, “मुझे ये इंडस्ट्री बहुत पसंद है, लेकिन मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है। वह स्कूल में पढ़ रही है। मेरे लिए उसकी पढ़ाई सबसे अहम है। अभी उसके दिमाग में जितना पढ़ाई रहे, उतना ही बेहतर है।”


IIFA Awards Is Mahima Chaudhry Daughter Set to Enter Bollywood Actress Responds

5 of 5

महिमा चौधरी
– फोटो : अमर उजाला


‘नादानियां’ के लिए जमकर हो रही तारीफ

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में महिमा चौधरी की फिल्म ‘नादानियां’ रिलीज हुई है। इस फिल्म को सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म में उन्होंने खुशी कपूर की मां का किरदार निभाया है। समीक्षकों को फिल्म में उनका काम काफी ज्यादा पसंद आया है।

संबंधित वीडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *