Aamir Khan: ‘चल झूठा…’, आमिर खान के इस दावे को नेटिजन्स ने कहा फेक; पेश किए कई सारे तथ्य

Aamir Khan: ‘चल झूठा…’, आमिर खान के इस दावे को नेटिजन्स ने कहा फेक; पेश किए कई सारे तथ्य


अभिनेता आमिर खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मीडिया से बातचीत की और अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई सारी बातें शेयर की। अभिनेता 14 मार्च 2025 को 60 साल के हो गए। संयोग से इस दिन होली का त्योहार भी पड़ा। बातचीत के दौरान अभिनेता ने अपने जन्मदिन और होली के त्योहार के बीच संबंध के बारे में भी बात की। आइए जानते हैं अभिनेता ने क्या कहा?

Trending Videos

आमिर ने होली से जन्मदिन का बताया कनेक्शन

बातचीत के दौरान अभिनेता ने अपने जन्मदिन और होली के बीच कनेक्शन बताते हुए कहा, “60 साल पहले जब मैं पैदा हुआ था, वो होली का दिन था। अम्मी ने मुझे बताया था कि जब मैं पैदा हुआ था, तो जो नर्स आई थी उसने टीका लगाया था। यह वही दिन था, जिस दिन होली जलाई जाती है। होली से एक दिन पहले।” हालांकि, आमिर खान के इस दावे को नेटिजन्स झूठा साबित करने के लिए तरह-तरह के तथ्य रख रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: Kalki 2: इस दिन से ‘कल्कि 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे अमिताभ बच्चन, फिल्म के सीक्वल में बढ़ी स्क्रीन टाइमिंग

क्या आमिर बोल रहे झूठ?

अब नेटिजन्स दावा कर रहे हैं कि आमिर खान झूठ बोल रहे हैं। अभिनेता के बातचीत के कई वीडियो सामने आए हैं। उनके वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 1965 में होली 18 मार्च को मनाई गई थी और अभिनेता का जन्म 14 मार्च को हुआ था। नेटिजन्स ने मार्च 1965 में हिंदू त्योहारों और छुट्टियों की सूची का स्क्रीनशॉट भी साझा किया। स्क्रीनशॉट के अनुसार, होलिका दहन बुधवार (17 मार्च) को मनाया गया था, जबकि होली गुरुवार (18 मार्च) को मनाई गई थी। इसके आधार पर, आमिर खान का जन्मदिन 1965 में रविवार (14 मार्च) को पड़ता।

एक अन्य यूजर ने कहा कि अभिनेता इस घटना के बारे में सही हो सकते हैं। यूजर ने लिखा, “1965 में भारत 7 दिन पहले से होली मनाना शुरू कर देता था। यह 90 के दशक की शुरुआत तक भी भव्य आयोजन हुआ करता था। इसलिए बहुत संभव है कि नर्स ने नवजात शिशु को रंग का टीका लगाया हो।”

 

 

 

यह खबर भी पढ़ें: Ibrahim Ali Khan: पाकिस्तानी क्रिटिक से ऑनलाइन भिड़े इब्राहिम अली खान? पर्सनल चैट हो रही वायरल

आमिर खान का वर्क फ्रंट

आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास ‘सितारे जमीन पर’ है। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी। फिल्म के क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने की उम्मीद है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *