अभिनेता आमिर खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मीडिया से बातचीत की और अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई सारी बातें शेयर की। अभिनेता 14 मार्च 2025 को 60 साल के हो गए। संयोग से इस दिन होली का त्योहार भी पड़ा। बातचीत के दौरान अभिनेता ने अपने जन्मदिन और होली के त्योहार के बीच संबंध के बारे में भी बात की। आइए जानते हैं अभिनेता ने क्या कहा?
आमिर ने होली से जन्मदिन का बताया कनेक्शन
बातचीत के दौरान अभिनेता ने अपने जन्मदिन और होली के बीच कनेक्शन बताते हुए कहा, “60 साल पहले जब मैं पैदा हुआ था, वो होली का दिन था। अम्मी ने मुझे बताया था कि जब मैं पैदा हुआ था, तो जो नर्स आई थी उसने टीका लगाया था। यह वही दिन था, जिस दिन होली जलाई जाती है। होली से एक दिन पहले।” हालांकि, आमिर खान के इस दावे को नेटिजन्स झूठा साबित करने के लिए तरह-तरह के तथ्य रख रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Kalki 2: इस दिन से ‘कल्कि 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे अमिताभ बच्चन, फिल्म के सीक्वल में बढ़ी स्क्रीन टाइमिंग
क्या आमिर बोल रहे झूठ?
अब नेटिजन्स दावा कर रहे हैं कि आमिर खान झूठ बोल रहे हैं। अभिनेता के बातचीत के कई वीडियो सामने आए हैं। उनके वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 1965 में होली 18 मार्च को मनाई गई थी और अभिनेता का जन्म 14 मार्च को हुआ था। नेटिजन्स ने मार्च 1965 में हिंदू त्योहारों और छुट्टियों की सूची का स्क्रीनशॉट भी साझा किया। स्क्रीनशॉट के अनुसार, होलिका दहन बुधवार (17 मार्च) को मनाया गया था, जबकि होली गुरुवार (18 मार्च) को मनाई गई थी। इसके आधार पर, आमिर खान का जन्मदिन 1965 में रविवार (14 मार्च) को पड़ता।
Masterstroke by Aamir Khan! pic.twitter.com/BGhPIphABg
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) March 14, 2025
एक अन्य यूजर ने कहा कि अभिनेता इस घटना के बारे में सही हो सकते हैं। यूजर ने लिखा, “1965 में भारत 7 दिन पहले से होली मनाना शुरू कर देता था। यह 90 के दशक की शुरुआत तक भी भव्य आयोजन हुआ करता था। इसलिए बहुत संभव है कि नर्स ने नवजात शिशु को रंग का टीका लगाया हो।”
Masterstroke by Aamir Khan! pic.twitter.com/BGhPIphABg
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) March 14, 2025
18 march ko tha bhai
— HiteSh (@hv0007) March 14, 2025
Holi was on March 18, 1965 and he was born on march 14, 1965
— Swathi Bellam (@BellamSwathi) March 14, 2025
In 1965 ….. India used to start celebrating Holi from 7 days in advance. It used to be grand affair even till Early 90s.
So quite possible Nurse put a color tika on new born.
These days even Hindus won’t allow Tika to just born child.
— Observers India (@Observers_India) March 14, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Ibrahim Ali Khan: पाकिस्तानी क्रिटिक से ऑनलाइन भिड़े इब्राहिम अली खान? पर्सनल चैट हो रही वायरल
आमिर खान का वर्क फ्रंट
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास ‘सितारे जमीन पर’ है। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी। फिल्म के क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने की उम्मीद है।