Tamannaah Bhatia: दोस्तों संग खुश दिखीं तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा से ब्रेकअप को लेकर चर्चा में अभिनेत्री

Tamannaah Bhatia: दोस्तों संग खुश दिखीं तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा से ब्रेकअप को लेकर चर्चा में अभिनेत्री



तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा जल्द ही शादी करेंगे कुछ वक्त पहले तक ये खबर चर्चा में रही। लेकिन अब इन जोड़ी के अलग होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे के साथ नजर नहीं आ रहे हैं। हाल ही में तमन्ना को अपने करीबी दोस्तों के साथ देखा गया, पैपराजी ने मुंबई में उनकी फोटो, वीडियो लीं, जिसमें तमन्ना काफी खुश नजर आ रही हैं।  




Trending Videos

Amid Breakup Rumours With Actor Vijay Verma Tamannaah Bhatia Spend Time With Friends

2 of 5

तमन्ना भाटिया
– फोटो : इंस्टाग्राम @tamannaahspeaks


राशा थडानी के साथ नजर आईं तमन्ना 

तमन्ना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वह राशा थडानी यानी रवीना टंडन की बेटी के साथ नजर आ रही हैं। राशा और तमन्ना के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों को अकसर साथ देखा जाता है। राशा को तमन्ना काफी सपोर्ट करती हैं। जब राशा की पहली फिल्म ‘आजाद’ रिलीज हुई थी तो तमन्ना ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था।

 


Amid Breakup Rumours With Actor Vijay Verma Tamannaah Bhatia Spend Time With Friends

3 of 5

तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम@tamannaahspeaks


रवीना टंडन की होली पार्टी में विजय से बनाई दूरी 

होली पर भी तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, रवीना टंडन के घर पहुंचे। लेकिन दोनों अलग-अलग आए और गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होली पार्टी में दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखी। इस बात से भी अंदाजा लगता है कि दोनों के बीच अलगाव हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: Celebrity Breakups: जुदा हो गए दो दिल, तमन्ना भाटिया के अलावा इन सितारों का भी हुआ ब्रेकअप 

 


Amid Breakup Rumours With Actor Vijay Verma Tamannaah Bhatia Spend Time With Friends

4 of 5

तमन्ना भाटिया
– फोटो : इंस्टाग्राम@tamannaahspeaks


पिछले दिनों प्यार पर खुलकर बात की 

पिछले दिनों भी एक इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने प्यार को लेकर बात की। वह कहती हैं, ‘प्यार बिना शर्त होना चाहिए। मेरा मानना है कि अगर किसी से प्यार करें तो उन्हें फ्री छोड़ देना चाहिए। जैसे वो हैं, उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia Vijay Varma: विजय से ब्रेकअप की असली वजह आई सामने, क्या जल्द शादी करना चाहती हैं तमन्ना 

 


Amid Breakup Rumours With Actor Vijay Verma Tamannaah Bhatia Spend Time With Friends

5 of 5

तमन्ना भाटिया
– फोटो : इंस्टाग्राम@tamannaahspeaks


तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म

तमन्ना भाटिया अपनी निजी जिंदगी से हटकर अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं। जल्द ही उनकी एक फिल्म ‘ओडेला 2’ रिलीज होगी। इस फिल्म में तमन्ना का लुक और किरदार दोनों ही काफी हटकर हैं। यह एक सुपरनेचुरल थ्रिलर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *