Tejasswi Prakash: तेजस्वी ऑस्ट्रेलिया के मास्टरशेफ गेरी से मिलीं, यूजर्स ने कर डाली अभिनेत्री की तारीफ

Tejasswi Prakash: तेजस्वी ऑस्ट्रेलिया के मास्टरशेफ गेरी से मिलीं, यूजर्स ने कर डाली अभिनेत्री की तारीफ


सीरियल ‘नागिन’ से चर्चा में आई टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों रियालिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही हैं। इस शो में वह कुकिंग का अपना हुनर दिखा रही हैं। शो में वह खाना बनाने से जुड़ी चुनौतियों का सामना करती हैं, बेहतरीन खाना या डिश बनाती हैं। हाल ही में अभिनेत्री की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के मास्टरशेफ गेरी मेहिगन से हुई। 

Trending Videos

गेरी से लिए कुकिंग के टिप्स 

वायरल वीडियो में तेजस्वी प्रकाश मास्टरशेफ गेरी से कुकिंग के टिप्स लेती हुई नजर आ रही हैं। तेजस्वी बहुत ध्यान से शेफ की बात सुन रही हैं। यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेत्री की खूब तारीफ कर दी। एक यूजर लिखता है- ‘तेजस्वी अपने कुकिंग के शौक को लेकर काफी गंभीर है, अच्छा लगा कि उसकी मुलाकात मास्टरशेफ गेरी से हुई।’ कुछ और यूजर्स भी तेजस्वी की लगन से प्रभावित नजर आए। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

ये खबर भी पढ़ें: Tejasswi Prakash: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सेट पर घायल हुईं तेजस्वी प्रकाश, अभिनेत्री ने चोट दिखाकर बताई वजह 

पैसों के लिए नहीं किया तेजस्वी ने शो 

पिछले दिनों भी तेजस्वी ने शो ‘ सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में कहा था कि उन्होंने यह शो पैसों के लिए नहीं किया। ईश्वर की कृपया से उनके पास सबकुछ है। वह अपने कुकिंग के शौक, हुनर को निखारना चाहती हैं, इसलिए इस शो का हिस्सा बनीं। 

ये खबर भी पढ़ें:TV Stars: फीस के मामले में बॉलीवुड सितारों पर भारी पड़े टीवी के ये कलाकार, एक एपिसोड के लिए वसूलते हैं मोटी रकम

तेजस्वी के साथ नजर आए ये सेलिब्रिटी 

तेजस्वी प्रकाश के साथ इस शो में गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़ जैसे टीवी कलाकार भी नजर आए। दीपिका कक्कड़ ने भी एक लंबे वक्त के बाद इस शो से टीवी पर वापसी की है। वहीं गौरव खन्ना ने सीरियल ‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में हिस्सा लिया। शो में जज के तौर पर फराह खान, शेफ रणबीर बरार और विकास खन्ना नजर आ रहे हैं।  

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *