अमिताभ बच्चन अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अमिताभ अक्सर ही अभिषेक की फिल्मों और उनकी एक्टिंग की सराहना करते रहते हैं। अब एक बार फिर बिग बी ने बेटे अभिषेक की हालिया रिलीज फिल्म ‘बी हैप्पी’ में अभिषेक के काम की तारीफ की और साथ ही फिल्म को मिल रही प्रशंसा के लिए भी लोगों का आभार जताया।
अपने ब्लॉग में जताया लोगों का आभार
अमिताभ बच्चन ने आज अपने ब्लॉग पर अभिषेक की फिल्म ‘बी हैप्पी’ को लेकर एक खास पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में अमिताभ ने फिल्म को मिल रही लोगों की प्रशंसा के लिए आभार जताते हुए लिखा, “अभिषेक की फिल्म ‘बी हैप्पी’ की सराहना से मैं अभिभूत हूं। एक पिता के लिए इससे बड़ा गर्व कुछ नहीं हो सकता। मैं उन सभी ईएफ (एक्सटेंडेड फैमिली) और दोस्तों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने फिल्म देखी और अपना प्यार और आशीर्वाद भेजा। पुरस्कार मिलता है, उन संस्थानों से जो यह मानते हैं कि आपको पुरस्कार करने से उनका भी लाभ होगा, तो उन्हें धन्यवाद।”
‘ये होता है अभिषेक के माथे पर अभिषेक’
लोगों की सराहना के महत्व के बारे में बात करते हुए बिग बी ने आगे लिखा, “सबसे बड़ा और महत्तवपूर्ण पुरस्कार, वो होता है, जब आपके बिना कोई व्यक्ति लाभ से आपकी प्रशंसा करता है। ये होता है अभिषेक के माथे पर अभिषेक।”
यह खबर भी पढ़ें: Emraan Hashmi: शूटिंग के दौरान बेरुखा रवैया दिखाने पर इमरान हाशमी पर भड़का पाकिस्तानी अभिनेता, कही ये बात
इससे पहले भी कर चुके हैं अभिषेक की तारीफ
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर भी फिल्म ‘बी हैप्पी’ में अभिषेक के अभिनय की तारीफ की थी। अपनी एक्स पोस्ट में बिग बी ने लिखा था, “अभिषेक, मैं क्या कह सकता हूं, आप फिल्म में गतिशील हैं और फिल्म दर फिल्म इतने अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं। ईश्वर की कृपा सदा तुम्हारे साथ है और दादा-दादी का आशीर्वाद भी।”
यह खबर भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia: जगन शक्ति की मूवी में तमन्ना की एंट्री? साथ दिखेंगे ये बॉलीवुड स्टार्स? कब शुरू होगी शूटिंग
प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है फिल्म
फिल्म ‘बी हैप्पी’ एक डांस ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी पिता-पुत्री के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है और बेटी के सपने को पूरा करने को दिखाती है। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ इनायत वर्मा, नोरा फतेही, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।