Sikandar Advance Booking: ‘लुसफिर’ से भिड़ने कल टिकट खिड़की पर उतरेगा ‘सिकंदर’, यूलिया पर भी टिकी निगाहें

Sikandar Advance Booking: ‘लुसफिर’ से भिड़ने कल टिकट खिड़की पर उतरेगा ‘सिकंदर’, यूलिया पर भी टिकी निगाहें



सिर्फ 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने टिकट खिड़की पर 25 करोड़ रुपये कमाकर फिल्म ‘छावा’ के तूफान से कड़ा मुकाबला किया है। अब इस हफ्ते अगला मुकाबला फिल्म ‘सिकंदर’ और ‘एल 2 एम्पुरान’ के बीच होने जा रहा है। ये तो अब स्पष्ट ही हो चला है कि बड़े परदे पर ‘लुसिफर’ की लोकप्रियता के डर से ही ‘सिकंदर’ ने इसकी सीक्वल के लिए शुक्रवार का मैदान छोड़ा है। ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग मंगलवार से खुलने जा रही है।




Trending Videos

Sikandar Advance Booking to Start on 25 March Set to Clash with L2 Empuraan at the Box Office

2 of 5

मोहनलाल, एल 2 एम्पुरान टीजर लॉन्च इवेंट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


ऐसा कम ही होता है कि सलमान खान जैसे सितारे की किसी फिल्म को शुक्रवार के दिन इसलिए न रिलीज किया जाए क्योंकि उस दिन साउथ सिनेमा के दिग्गज सितारे की फिल्म रिलीज हो रही है। निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘लुसिफर’ की सीक्वल ‘एल 2 एम्पुरान’ को हिंदी भाषी राज्यों तक न पहुंचने देने की सारी कोशिशों के बावजूद इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही अब तक करीब 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 


Sikandar Advance Booking to Start on 25 March Set to Clash with L2 Empuraan at the Box Office

3 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


मोहन लाल अभिनीत और शुक्रवार को रिलीज हो रही इस फिल्म की ओपनिंग किसी मलयालम फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग होने के आसार दिख रहे हैं। उधर, सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग मंगलवार से खुलने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जिस तरह का है, उसे देखते हुए इस फिल्म को लेकर ज्यादा उत्साह लोगों में दिख नहीं रहा। फिल्म में हालांकि मिडास टच रखने वाली रश्मिका मंदाना भी हैं, लेकिन इसकी ओपनिंग से ही आगे की कहानी तय होगी।  


Sikandar Advance Booking to Start on 25 March Set to Clash with L2 Empuraan at the Box Office

4 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


अभिनेता सलमान खान की ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर में राजा मेहंदी अली खान का लिखा और मदन मोहन का संगीतबद्ध किया फिल्म ‘वो कौन थी’ का गाना ‘लग जा गले कि फिर ये हंसी रात हो न हो’ सुनकर तमाम लोगों को यही लगा कि ये आवाज रश्मिका मंदाना की है। लेकिन, ऐसा है नहीं। पता चला है कि ये आवाज सलमान खान की मौजूदा करीबी दोस्त यूलिया वंतूर की है।  यूलिया वंतूर इससे पहले भी सलमान खान की फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। चार साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ में उन्होंने ‘सीटी मार’ और ‘जूम जूम’सरीखे दो गाने गाए। इससे पहले वह ‘रेस 3’ के दो गानों में भी ‘सेल्फिश’ और ‘पार्टी चाले ऑन’ अपनी आवाज का करिश्मा दिखा चुकी हैं। सलमान की ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं।


Sikandar Advance Booking to Start on 25 March Set to Clash with L2 Empuraan at the Box Office

5 of 5

सलार, छावा, द डिप्लोमैट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


उधर, अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘सालार पार्ट वन सीज फायर’ ने री रिलीज के पहले ही दिन तीन करोड़ रुपये बटोर लिए। लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म ‘छावा’ को आने वाले शुक्रवार से कितने थियेटर मिल पाएंगे, इसका कलेक्शन छह सौ करोड़ रुपये तक पहुंचने का सफर इसी बात पर निर्भर करेगा। रिलीज के 38वें दिन यानी छठे रविवार तक ये फिल्म 583.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म ने हिंदी में 567.75 करोड़ रुपये और तेलुगु में 15.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन अब तक किया है। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ इस तूफान के बीच भी रिलीज के पहले 10 दिन में 25.65 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *