भारतीय क्रिकेटर रियान पराग इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। जहां शुरूआती मुकाबलों में वो राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते भी नजर आ रहे हैं। इस बीच रियान पराग अचानक ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन की वजह से नहीं। दरसल, रियान पराग के ट्रोलिंग के पीछे की वजह हैं सारा अली खान। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला।
इस वजह से ट्रोल हो रहे रियान पराग
सारा अली खान आईपीएल में राजस्थान के होने वाले अगले मुकाबले के दौरान परफॉर्मेंस करने वाली हैं। ये मुकाबला 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। अब सारा अली खान के मैच के दौरान परफॉर्मेंस करने की खबर सामने आते ही, ट्रोलर्स रियान पराग के पीछे पड़ गए और उन्हें ट्रोल करने लगे।
यूजर्स बना रहे फनी मीम
यूजर्स रियान पराग को लेकर तरह-तरह के फनी मीम बना रहे हैं। कुछ यूजर्स सारा की परफॉर्मेंस को लेकर कह रहे हैं कि अब तो रियान पराग तीन सौ बनाएगा। जबकि कुछ अलग-अलग फनी वीडियोज साझा करके रियान पराग की हंसी बना रहे हैं कि सारा को देखकर रियान आउट ही हो जाएगा।
Ab toh Riyan Parag akela 300 banayega https://t.co/yEtRUYpQEH
— Sagar (@sagarcasm) March 28, 2025
Riyan Parag when RR needs 20 from 10 with 2 wickets remaining https://t.co/zT57gkwZ18 pic.twitter.com/RazKkaQtFF
— Gangstaa (@TOP1_MAVERICK) March 28, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Athiya Shetty: अथिया ने किया अपनी बेटी का घर पर स्वागत, साझा की फूलों से सजी थाली
रियान का सपना पूरा हो गया
कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि सारा अली खान के राजस्थान रॉयल्स के मैच में परफॉर्म करने से रियान पराग का सपना पूरा हो गया। तो वहीं कुछ यूजर्स अलग-अलग फिल्मों की फनी क्लिप शेयर करके रियान के मजे ले रहे हैं।
Riyan parag sapna pura ho gya pic.twitter.com/el6Bt2wMPC
— CricTalkWith – Atif 🏏 (@cricatif) March 28, 2025
Riyan parag after the opening ceremony performance to BCCI (Jay Shah)
P.S : The comment section is wild 😂😭😂 https://t.co/vvB9w6cjmS pic.twitter.com/sCa3GN6miQ
— Rakshit Shah – DUNKI (FAN ACCOUNT) (@rshah2611) March 28, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Hum Apke Bina: रिलीज हुआ ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘हम आपके बिना’, फिल्म रिलीज की बढ़ा रहा बेचैनी
पिछले साल लीक हुई थी रियान की सर्च हिस्ट्री
सारा अली खान के परफॉर्मेंस देने पर रियान पराग इसलिए निशाने पर आ गए हैं, क्योंकि पिछले साल रियान पराग की एक वीडियो सर्च हिस्ट्री सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। जिसमें रियान पराग ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों के हॉट वीडियो सर्च किए थे, क्योंकि उनकी हिस्ट्री में बॉलीवुड एक्ट्रेस हॉट वीडियो कीवर्ड सर्च में मिला था। जिसके बाद रियान पराग को काफी ट्रोल किया गया था और यूजर्स ने उनके मजे लिए थे। अब जब सारा अली खान राजस्थान के मैच के दौरान ही परफॉर्मेंस करने जा रही हैं, तो एक बार फिर रियान पराग की उसी सर्च हिस्ट्री को लेकर यूजर्स उन्हें निशाने पर ले रहे हैं और फनी मीम बना रहे हैं।