Ram Gopal Varma: क्या हो अगर RGV की यह फिल्म डायरेक्ट करें संदीप रेड्डी वांगा, डायरेक्टर ने जताई इच्छा

Ram Gopal Varma: क्या हो अगर RGV की यह फिल्म डायरेक्ट करें संदीप रेड्डी वांगा, डायरेक्टर ने जताई इच्छा


बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वो चाहते हैं कि ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा उनकी एक कल्ट फिल्म का रिमेक बनाएं। राम गोपाल वर्मा ने ये बात हाल ही में एक बातचीत के दौरान कही।

Trending Videos

राम गोपाल वर्मा ने लिया ‘सत्या’ का नाम

हाल ही में निर्देशक राम गोपाल वर्मा फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि अगर उनकी किसी एक फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा को डायरेक्ट करना हो, तो वो कौनसी फिल्म होगी। इस पर राम गोपाल वर्मा ने तुरंत ही जवाब देते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी कल्ट फिल्म ‘सत्या’ को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट करें। जाहिर है कि 1998 में आई ‘सत्या’ ने भारतीय सिनेमा में एक बड़ा बदलाव लाया था। ये फिल्म बॉलीवुड की एक कल्ट फिल्म मानी जाती है। इसने फिल्म निर्माताओं की एक पीढ़ी को भी प्रेरित किया है। 

संदीप रेड्डी वांगा को पसंद है ‘सत्या’

संदीप रेड्डी वांगा कई मौकों पर ‘सत्या’ फिल्म को लेकर अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं। वो राम गोपाल वर्मा के भी काफी बड़े फैन हैं और सत्या की अक्सर तारीफ करते हैं। संदीप ये भी कह चुके हैं कि उनके ऊपर ‘सत्या’ फिल्म का काफी प्रभाव है और ये उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है।

यह खबर भी पढ़ें: Kriti Sanon-R balki: आर बाल्की की नई फिल्म में काम करेंगी कृति सेनन? वायरल वीडियो से हुईं अटकलें तेज

राम गोपाल वर्मा के करियर के लिए गेमचेंजर साबित हुई ‘सत्या’

इस बातचीत के दौरान राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्मों में संगीत और साउंड के इस्तेमाल और उसके प्रति अपने अपने लगाव को लेकर भी बात की। वो अपनी फिल्मों के संगीत में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। निर्देशक ने ये स्वीकार किया कि ‘सत्या’ उनके करियर के लिए एक गेमचेंजर साबित हुई थी। जिसने उन्हें इंडस्ट्री के टॉप निर्देशकों की सूची में लाकर खड़ा कर दिया।

यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan Eid: ईद मनाने साथ आया आमिर खान का परिवार, जानिए कौन-कौन हुआ जश्न में शामिल

बॉलीवुड की कल्ट फिल्म है ‘सत्या’

1998 में आई फिल्म ‘सत्या’ उस समय मुंबई में जारी गैंगस्टर वॉर पर आधारित है। फिल्म में मुंबई में उस समय फैले अंडरवर्ल्ड की डॉन की कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने भीखू म्हात्रे का किरदार निभाया है। इस फिल्म की गिनती हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *