The Secret of Devkaali Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा यह ट्रेलर, बलिदान और बदले की कहानी लेकर आए संजय मिश्रा

The Secret of Devkaali Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा यह ट्रेलर, बलिदान और बदले की कहानी लेकर आए संजय मिश्रा


नीरज चौहान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ का ट्रेलर आ गया है, जो जबरदस्त भावनाओं से ओत प्रोत है। यह एक पौराणिक थ्रिलर फिल्म है, जो दिखाता है कि इंसान किस तरह अत्याचार कर रहा है और अपने आप को भूल गया है। बदला और बलिदान की कहानी देखने के लिए हो जाएं तैयार। 

Trending Videos

समाज को आईना दिखाता ट्रेलर

संजय मिश्रा अभिनीत  फिल्म ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दो मिनट 31 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत क्रूरता से होती है, जिसमें एक दमदार संवाद आता है, जिसमें कहा जाता है कि यहां ना उसूल होगा ना नियम, वो साम्राज्य अपने तरीके से अपनाएगा। इसका ट्रेलर दर्शकों को भावनात्मक भरी यात्रा की ओर ले जाता है, जहां क्रूरता, बलिदान और बदले का संगम होता है। यह पौराणिक थ्रिलर फिल्म शक्ति, आस्था और न्याय को दर्शाता है। 

यह खबर भी पढें: Laapataa Ladies: लापता लेडीज पर फिर लगा आइडिया चोरी करने का आरोप, विदेशी शॉर्ट फिल्म से मिलती है कहानी

न्याय का पाठ पढ़ाती है फिल्म

यह फिल्म न्याय के बारे में बात करता है। यह फिल्म समाज को आईना दिखान का काम करती है। ये फिल्म बताती है कि आज हम इंसान के तौर पर कितनी दूर आ गए हैं, जब हम जीवों की रक्षा नहीं कर पाते तो खुद के बारे में भी नहीं बोल सकते। यह पौराणिक कथाओं को आधुनिक समय के संघर्षों से जोड़ती है, जिसमें आस्था और कर्म को एक-दूसरे से जोड़ा गया है। फिल्मों के दृश्य मथुरा, वृंदावन, सूरत जैसे स्थानों पर शूट किए गए हैं। 

यह खबर भी पढें: Amitabh Bachchan: रामनवमी पर राम कथा सुनाएंगे अमिताभ बच्चन, राम जन्मभूमि से आरती और अनुष्ठान होगा प्रसारित

एक नजर फिल्म की ओर

‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ का निर्देशन नीरज चौहान ने किया है। इस फिल्म में संजय मिश्रा, महेश मांजरेकर मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट नेहा महेंद्र सोनी ने लिखी है और इसमें संगीत दिया है जावेद अली और असलम अली शाह ने। चौहान प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *