Armaan Malik: सिंगर अरमान मलिक ने घिबली एआई ट्रेंड को बताया घातक, बोले- ‘शुरू हुआ तो लगा मजेदार है, लेकिन अब…’

Armaan Malik: सिंगर अरमान मलिक ने घिबली एआई ट्रेंड को बताया घातक, बोले- ‘शुरू हुआ तो लगा मजेदार है, लेकिन अब…’


सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली स्टाइल एआई ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है। आप इंसान से लेकर सेलेब्रिटीज तक इस ट्रेंड का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी रियल फोटोज का घिबली स्टाइल एआई वर्जन उपयोग करके जापानी एनीमे-स्टाइल फोटोज में बदल कर उन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। अब गायक-संगीतकार अरमान मलिक ने घिबली एआई की आलोचना की है और इसके खतरनाक इस्तेमाल की ओर इशारा किया है।

Trending Videos

सिंगर ने जताई चिंता

सिंगर-म्यूजीशियन अरमान मलिक एक्स (ट्विटर) पर आस्क मी एनीथिंग सेशन कर रहे थे। इसमें यूजर्स सिंगर से अपने-अपने सवाल कर रहे थे। इसी दौरान एक यूजर ने गायक से पूछा कि क्या आपने घिबली आर्ट का इस्तेमाल किया है और इसको लेकर आपके क्या विचार हैं? यूजर के इसी सवाल का जवाब देते हुए गायक ने एक्स पर लिखा, “जब यह शुरू हुआ तो मुझे लगा कि यह एक बहुत ही प्यारी चीज है। लेकिन अब मुझे लगता है कि यह घातक होता जा रहा है। क्योंकि जिस तरह से घिबली स्टूडियो डिजाइन की इस लैंग्वेज का इस्तेमाल हो रहा है, यह काफी गलत है। अब इसका दुरुपयोग हो रहा है। मुझे नहीं पसंद जब कलाकारों या क्रिएटर्स का फायदा उठाया जाने लगे।”

 

यह खबर भी पढ़ें: Ghibli Trend: घिबली इमेज बनाने में भारतीय सबसे आगे, दुनियाभर में लोगों ने बनाई 70 करोड़ से ज्यादा तस्वीरें

 

क्यों शुरू हुआ घिबली ट्रेंड

यह ट्रेंड घिबली स्टूडियो की लीगेसी और उनकी उपलब्धियों को एक श्रद्धांजलि है। इसे प्रसिद्ध जापानी एनिमेटर, फिल्म निर्माता और मंगा कलाकार हयाओ मियाजाकी द्वारा बनाया गया था। 15 जून 1985 को स्थापित, घिबली स्टाइल एआई ट्रेंड तब वायरल हुई जब सिएटल स्थित इंजीनियर ग्रांट स्लैटन ने इंटरनेट पर फोटो स्टूडियो घिबली-फिक्शन को लोकप्रिय बनाया।

यह खबर भी पढ़ें: Ghibli Image: लोगों के सिर से नहीं उतर रहा घिबली का बुखार! ChatGPT में हर घंटे 10 लाख यूजर्स बना रहे तस्वीरें

भाई अमाल मलिक के परिवार पर लगाए गए आरोपों से चर्चा में आए थे अरमान

अरमान मलिक पिछले दिनों तब चर्चाओं में आ गए थे जब उनके भाई और संगीतकार अमाल मलिक ने खुद के डिप्रेशन में होने पर अपने परिवार पर आरोप लगाए थे। उन्होंने अरमान मलिक का भी जिक्र अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में किया था। हालांकि, बाद में अमाल ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *