YJHD Re Release: 12 साल बाद भी बेबी जॉन पर भारी पड़ रही ये जवानी है दीवानी, रविवार को हुई इतनी कमाई

YJHD Re Release: 12 साल बाद भी बेबी जॉन पर भारी पड़ रही ये जवानी है दीवानी, रविवार को हुई इतनी कमाई



1 of 5

ये जवानी है दीवानी, बेबी जॉन
– फोटो : इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि केकलां की फिल्म ये जवानी है दीवानी ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से दस्तक दी है। 12 साल के बाद भी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। अपनी रि-रिलीज के साथ फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार रहा है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने अपने तीसरे दिन भी शानदार कमाई की है।

यह भी पढ़ें-  Box Office Report: नंबर वन बनने के बाद और तेज हुई ‘मुफासा’ की रफ्तार, ‘पुष्पा 2’ ने लिखी सफलता की नई इबारत




Yeh jawaani hai deewani re release Box Office Collection Day 3 Film Earns More Than Baby John

2 of 5

फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’
– फोटो : सोशल मीडिया

तीसरे दिन बटोरे इतने करोड़

ये जवानी है दीवानी ने तीसरे दिन तीन करोड़ 20 लाख रुपये की कमाई की है। पहले और दूसरे दिन फिल्म ने एक करोड़ 10 लाख रुपये और दो करोड़ 25 लाख रुपये का कारोबार किया था। अब तक फिल्म की कुल कमाई छह करोड़ 50 लाख रुपये हो चुकी है। यह बॉलीवुड की रि-रिलीज फिल्मों के लिए सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड कलेक्शनों में से एक है।


Yeh jawaani hai deewani re release Box Office Collection Day 3 Film Earns More Than Baby John

3 of 5

ये जवानी है दीवानी
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब

बेबी जॉन पर भारी पड़ी फिल्म

दिलचस्प बात यह है कि 12 साल बाद रिलीज होने के बाद भी यह फिल्म वरुण धवन की बेबी जॉन से काफी आगे चल रही है। बेबी जॉन ने रविवार को टिकट खिड़की पर महज 90 लाख रुपये का कारोबार किया था। ये जवानी है दीवानी की बात करें तो री-रिलीज फिल्मों की सबसे अच्छी ओपनिंग के मामले में दूसरे स्थान पर है। पहले नंबर पर तुम्बाड़ है, जिसने एक करोड़ 50 लाख रुपये का कारोबार किया था। 


Yeh jawaani hai deewani re release Box Office Collection Day 3 Film Earns More Than Baby John

4 of 5

ये जवानी है दीवानी
– फोटो : यूट्यूब

सीमित स्कीन के बाद भी शानदार कलेक्शन

सीमित स्क्रीन और कम प्रचार के बाद भी ये जवानी है दीवानी का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन वाकई हैरान कर देने वाला है।  फिल्म 3 जनवरी को भारत में सिर्फ 750 शो के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बाद शो की संख्या दोगुनी हो गई। फिल्म में दर्शकों की उत्साही प्रतिक्रिया को देखते हुए यह माना जा रहा है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धुआंधार कमाई करेगी। 


Yeh jawaani hai deewani re release Box Office Collection Day 3 Film Earns More Than Baby John

5 of 5

ये जवानी है दीवानी
– फोटो : इंस्टाग्राम

2013 में कमाए थे इतने करोड़

यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और तब इसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 188.57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अगर फिल्म ऐसा ही प्रदर्शन करती रहती है तो यह अपनी रि-रिलीज के साथ भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है।

संबंधित वीडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *