Fact Check: फर्जी निकली ‘किंग’ में दीपिका के होने की खबर, सिद्धार्थ आनंद की ट्वीट के बाद आया चौंकाने वाला अपडेट

Fact Check: फर्जी निकली ‘किंग’ में दीपिका के होने की खबर, सिद्धार्थ आनंद की ट्वीट के बाद आया चौंकाने वाला अपडेट



शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी परदे पर हमेशा कमाल करती है। फैंस के लिए तो यह मानो ट्रीट होती है, वहीं दीपिका के साथ शाहरुख की जोड़ी हो तो बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता पक्की सी हो जाती है। किंग खान इन दिनों फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसके जरिए उनकी बिटिया सुहाना बड़े परदे पर डेब्यू कर रही हैं। पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि ‘किंग’ में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। फैंस इस खबर पर खुशियां मनाने लगे। मगर, सच्चाई ये है कि ‘किंग’ में दीपिका का मौजूदगी की खबर एकदम फर्जी है।




Trending Videos

Fact Check: Deepika Padukone is not doing cameo role in Shah Rukh Khan Movie King directed by Siddharth Anand

2 of 5

दीपिका पादुकोण
– फोटो : इंस्टाग्राम@deepikapadukone


सिद्धार्थ के ट्वीट से साफ हुई तस्वीर

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ में दीपिका के किरदार को लेकर भी पक्के दावे किए जाने लगे। कहा गया कि वे सुहाना खान की मां की भूमिका में दिखाई देंगी। मगर, इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने खुद इन खबरों का खंडन अपने एक ट्वीट से कर दिया है। एक ट्वीट उन्होंने कल सोमवार को साझा किया था। और अब आज मंगलवार 08 अप्रैल को भी एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं लिखा। सिर्फ यही लिखा है, ‘खबर गलत है’। इसी से साफ है कि उनका संदर्भ फिल्म ‘किंग’ में दीपिका की मौजूदगी को लेकर है।


Fact Check: Deepika Padukone is not doing cameo role in Shah Rukh Khan Movie King directed by Siddharth Anand

3 of 5

पठान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई



Fact Check: Deepika Padukone is not doing cameo role in Shah Rukh Khan Movie King directed by Siddharth Anand

4 of 5

शाह रुख खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @iamsrk



Fact Check: Deepika Padukone is not doing cameo role in Shah Rukh Khan Movie King directed by Siddharth Anand

5 of 5

अभिषेक बच्चन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


विलेन की भूमिका में अभिषेक बच्चन

फिल्म ‘किंग’ की पूरी कहानी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह एक बदले की भावना से भरी एक्शन थ्रिलर हो सकती है। यह 2000 की फिल्म ‘बिच्छू’ और फ्रेंच फिल्म ‘लियोन: द प्रोफेशनल’ से प्रेरित बताई जा रही है। इसमें शाहरुख एक खतरनाक हत्यारे की भूमिका में नजर आ सकते हैं। सुहाना की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुकी हैं। पहले इस फिल्म में शाहरुख का रोल छोटा था, लेकिन सिद्धार्थ आनंद के आने के बाद यह एक पूरी तरह शाहरुख की फिल्म बन गई। लोगों को इसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांस का फुल डोज देखने को मिलेगा। फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *