Peddi First Glimpse Response: राम चरण की फिल्म का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘पेद्दी’ की पहली झलक जारी की गई थी। जिसे लोगों ने अपार प्यार दिय है। मेकर्स मिले इस प्यार से काफी खुश हैं।
Peddi: ‘पेद्दी’ की पहली झलक को मिले प्यार के लिए मेकर्स ने फैंस का जताया आभार, दर्शकों से किया ये वादा
