मोहित सूरी का जन्म 11 अप्रैल 1981 मुंबई में हुआ। मोहित ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन और लेखन किया है, जिसमें जहर, राज द मिस्ट्री कॉम्टीन्यूज और कलयुग जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। आज मोहित का 44वां जन्मदिन है। आइए इस खास मौके जानिए मोहित सूरी के बचपन से लेकर निर्देशन बनने तक के सफर के बारे में दिलचस्प कहानी।
पहला – बचपन का शरारती गैंग
मोहित सूरी का बचपन मुंबई के पाली हिल में बीता, जहां उनकी नानी का घर है। गर्मियों की छुट्टियों में वह अपनी मां के साथ वहां जाते थे। उस दौरान मोहित अपने चचेरे भाई इमरान हाशमी और राहुल भट्ट के साथ एक शरारती बच्चों के ग्रुप का हिस्सा हुआ करते थे। ये बच्चे अपनी सोसाइटी में इतने शैतान थे कि वहां की चीजों को तोड़ने-फोड़ने के लिए जाने जाते थे।
दूसरा – ग्लैमर से अनजान मोहित
मोहित हालांकि मोहित भट्ट परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां उनके मामा महेश भट्ट और चाचा मुकेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं, लेकिन उनका बचपन सादगी भरा था। उन्हें फिल्मों और ग्लैमर की दुनिया का कोई अंदाजा नहीं था। जब उनकी बहन पूजा भट्ट ने अपनी पहली फिल्म में काम शुरू किया, तब जाकर मोहित का इंटरेस्ट सिनेमा जगत के लिए जागा।
तीसरा – ऑफिस ब्वॉय से डायरेक्टर तक का सफर
मोहित पढ़ाई में होशियार थे और एरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाहते थे। लेकिन परिवार की आर्थिक तंगी के कारण यह सपना अधूरा रह गया। इसके बाद उन्होंने टी-सीरीज में ऑफिस असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया, जहां उनकी जिम्मेदारी कैसेट्स लाने-ले जाने की थी। यहीं से उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ और बाद में वे मुकेश भट्ट के साथ जुड़ गए। उनकी पहली फिल्म “जहर” ने उन्हें बतौर निर्देशक स्थापित कर दिया।