फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने ‘फुले’ फिल्म की रिलीज में रोक को लेकर एक विवादित बयान जारी किया था, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। इस मामले पर तजिंदर बग्गा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पर अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की है। आइए जानते हैं कि तजिंदर बग्गा ने क्या कहा?
तजिंदर बग्गा ने क्या कहा?
अनुराग कश्यप के जाति विशेष विवादित बयान पर बिग बॉस 18 के प्रतियोगी तजिंदर बग्गा ने अपने एक्स पर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करता हूं कि अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और उन्हें गिरफ्तार करें। उनके जैसे मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति समाज के लिए खतरा हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाए।’
I request @MumbaiPolice to file an FIR against Anurag Kashyap and arrest him. Mentally unstable individuals like him are a threat to society and should not be ignored.
CC Sh @Dev_Fadnavis Ji pic.twitter.com/z6aOJFOF6L— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) April 18, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Anurag Kashyap: माफी मांगते हुए बोले अनुराग- कही बात वापस नहीं लूंगा; गाली देना है तो मुझे दो, परिवार को नहीं
अनुराग कश्यप मामले पर क्या है अपडेट?
अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट जारी कर माफी मांग ली है। उन्होंने उस नोट में लिखा, ‘यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफरत फैला रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप उन्हें गाली दें, उनके परिवार को नहीं।
यह खबर भी पढ़ें: Jaat Row: विवाद के बाद निर्माताओं ने हटाया ‘जाट’ से चर्च वाला सीन, केस दर्ज होने पर बयान जारी कर मांगी माफी
क्या है पूरा मामला?
अनुराग कश्यप, अनंत महादेवन की फिल्म ‘फुले’ की रिलीज पर रोक लगने के बाद उससे नाराज थे। इस फिल्म में जातिवाद को लेकर समाज में फैली विषमता को आधार बनाकर कहानी कही गई है। यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले की जीवन पर आधारित है। उन्होंने दलितों और महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने में अथक में प्रयास किए थे और उनकी शिक्षा पर जोर दिया। इस फिल्म को लेकर सेंसरबोर्ड ने भी सवाल उठाते हुए कई सीन को हटाने के लिए कहा था। इसी कारण फिल्म की रिलीज तारीख भी टलने की बात सामने आई थी।इसी बात से नाराज होकर अनुराग कश्यप ने जाति विशेष को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।