इमरान-अहान से पहले बीएसएफ ऑफिसर के किरदारों में नजर आए कई अभिनेता, सनी देओल ने जीता सभी का दिल

इमरान-अहान से पहले बीएसएफ ऑफिसर के किरदारों में नजर आए कई अभिनेता, सनी देओल ने जीता सभी का दिल



बीएसएफ जवानों के किरदार में चमके बॉलीवुड के कई सितारे आज भी अपने किरदारों की वजह से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह रखते हैं। हाल ही में इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो और बॉर्डर 2 में अहान शेट्टी के किरदार को लेकर खुलासा हुआ कि वह भी अपनी फिल्मों में बीएसएफ जवान की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं इन दोनों अभिनेताओं से पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेता बीएसएफ जवान की भूमिका निभा चुके हैं।  

 




Trending Videos

Before emraan hashmi ahaan shetty many bollywood stars played BSF officer in films sunny deol sunil shetty

2 of 6

फिल्म बॉर्डर
– फोटो : सोशल मीडिया


फिल्मों में अभिनेताओं ने निभाए BSF जवान के किरदार

इन अभिनेताओं ने न केवल बीएसएफ जवानों की वीरता को पर्दे पर दिखाया, बल्कि दर्शकों के बीच उनके प्रति सम्मान भी बढ़ाया। इन फिल्मों के जरिए बीएसएफ के जवानों की मेहनत और बलिदान की कहानियां हर घर तक पहुंचीं। बीएसएफ जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। इन सितारों की फिल्में हमें उनके योगदान को और करीब से समझने का मौका देती हैं। आइए जानते हैं किन अभिनेताओं ने अब तक फिल्मों में बीएसएफ अफसर की भूमिका निभाई है।

 


Before emraan hashmi ahaan shetty many bollywood stars played BSF officer in films sunny deol sunil shetty

3 of 6

फिल्म ‘बॉर्डर’ में सनी देओल ने निभाया था मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsunnydeol


सनी देओल

फिल्म ‘बॉर्डर’ में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया, जो बीएसएफ और सेना के साथ मिलकर लोंगेवाला पोस्ट की रक्षा करते हैं। सनी की दमदार डायलॉग डिलीवरी और जोश ने इस किरदार को अमर कर दिया। 

यह भी पढ़ें:

Ujjwal Nikam Biopic: आमिर खान नहीं, अब यह अभिनेता निभाएगा उज्ज्वल निकम की भूमिका, दिनेश लेकर आ रहे हैं बायोपिक

 


Before emraan hashmi ahaan shetty many bollywood stars played BSF officer in films sunny deol sunil shetty

4 of 6

बॉर्डर में सुनील शेट्टी ने बीएसएफ के कैप्टन भैरव सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था
– फोटो : इंस्टाग्राम @suniel.shetty


सुनील शेट्टी

1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी ने बीएसएफ के कैप्टन भैरव सिंह राठौड़ का किरदार निभाया। यह किरदार 1971 के भारत-पाक युद्ध में लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित था। सुनील की दमदार एक्टिंग ने इस रोल को यादगार बना दिया। असल जिंदगी में भैरव सिंह राठौड़ को उनकी बहादुरी के लिए कई सम्मान मिले थे।

यह भी पढ़ें:

Mahesh Babu: महेश बाबू ने अपनी अम्मा की जयंती पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, लिखा- शब्दों से ज्यादा आपकी याद…

 


Before emraan hashmi ahaan shetty many bollywood stars played BSF officer in films sunny deol sunil shetty

5 of 6

इमरान हाशमी
– फोटो : इंस्टाग्राम@therealemraan


इमरान हाशमी

इमरान हाशमी का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ने वाला है क्योंकि वह जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में बीएसएफ जवान की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को बीएसएफ जवानों को समर्पित बताया जा रहा है। इमरान ने कहा कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी है, जिसे निभाना उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है। 

यह भी पढ़ें:

Kubera Poyiraa Mama: कुबेर के गाने ‘पोइरा मामा’ से शुरू हुआ फिल्म का प्रमोशन, धनुष ने तेलुगु गाने को दी आवाज

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *