राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के नए गाने ‘चोर बजारी…’ का टीजर शेयर किया है। इस गाने में राजकुमार के साथ वामिका गब्बी रोमांस करती हुई दिखीं। 23 अप्रैल को यह गाना रिलीज होगा। इस गाने को देख-सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स को एक्टर सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण याद आने लगे। साथ ही इस गाने को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने नेगेटिव रिएक्शन दिया। जानिए, ऐसा क्यों हो रहा है?
Trending Videos
2 of 5
फिल्म ‘भूल चूक माफ’
– फोटो : इंस्टाग्राम@rajkummar_rao
रीमेक हुआ पुराना गाना
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का गाना ‘चोर बजारी…’ नया नहीं है, यह एक पुरानी फिल्म का रीमेक सॉन्ग है। सैफ अली खान की लव आज कल में यह गाना था। इस गाने में सैफ के साथ दीपिका पादुकोण रोमांस करती दिखी थीं। अब ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार और वामिका इसी गाने पर डांस कर रहे हैं, रोमांस कर रहे हैं।
‘चोरी बजारी’ गाने के रीमेक में राजकुमार और वामिका
– फोटो : इंस्टाग्राम@rajkummar_rao
फैंस को नहीं भाया रीमेक सॉन्ग
राजकुमार राव की शेयर पोस्ट पर ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है। कई यूजर्स को यह बात अच्छी नहीं लगी कि इतने बढ़िया सॉन्ग को रीमेक कर दिया। एक यूजर को लिखता है, ‘कभी तो कुछ नया बना लिया करो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह गाना सैफ अली खान पर ही अच्छा लगता है।’ ऐसे ही कई कमेंट्स ‘चोर बजारी…’ सॉन्ग को लेकर यूजर्स करते दिखे।
भूल चूक माफ फिल्म में राजकुमार राव
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी टाइम लूप पर है। फिल्म के मुख्य किरदार रंजन और तितली की शादी होने वाली है लेकिन हल्दी के बाद शादी का दिन कभी नहीं आता है। इस स्थिति में रंजन क्या करता है? यही स्टोरीलाइन है।
5 of 5
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का एक सीन
– फोटो : इंस्टाग्राम@rajkummar_rao
ये कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में वामिका गब्बी, राजकुमार राव के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म को करण शर्मा ने निर्देशित किया है।