Shruti Haasan: टूटे हुए रिश्तों पर श्रुति हासन ने बयां किया दर्द, बोलीं, ‘जब मैं किसी रिलेशनशिप में फेल हुई…’

Shruti Haasan: टूटे हुए रिश्तों पर श्रुति हासन ने बयां किया दर्द, बोलीं, ‘जब मैं किसी रिलेशनशिप में फेल हुई…’


श्रुति हासन ने हाल ही में अपने करियर, पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें साझा कीं। इस दौरान अपने टूटे हुए रिलेशनशिप पर भी वह बोलीं। अपने रिश्तों के बिखरने के लिए वह किसे जिम्मेदार मानती हैं? रिश्तों के टूटने पर श्रुति की जिंदगी पर क्या असर होता है? 

Trending Videos

जब रिश्तों में फेल हुई 

हाल ही में फिल्मफेयर से की गई बातचीत में श्रुति हासन ने बताया कि जब भी उनका कोई रिश्ता खत्म होता है तो वह कोई पछतावा नहीं रखती हैं। वह कहती हैं, ‘मैंने रिश्ते में अपना बेस्ट दिया था। लोग पूछते हैं कि कौन सा बॉयफ्रेंड है? लोगों के लिए यह नंबर हो सकता है लेकिन मेरे लिए यह वो नंबर है, जब मैं किसी रिलेशनशिप में फेल हुई।’  

ये खबर भी पढ़ें: Shruti Haasan: श्रुति हासन के इस सरप्राइज से चौंक गए एक्टर नानी, खुशी से अभिनेत्री को लगाया गले; वीडियो वायरल 

रिलेशनशिप ने काफी कुछ सिखाया

श्रुति आगे कहती हैं, ‘ मैं टूटे हुए रिश्ते में दूसरे व्यक्ति को भी दोष नहीं देती हूं। मैं मानती हूं कि इन रिश्तों ने मुझे मेरे बारे में काफी कुछ बताया है, सिखाया है। पैरेंट्स के बाद आपका कोई रिलेशनशिप ही आपके सबसे ज्यादा क्लोज होता है।’  

ये खबर भी पढ़ें:Shruti Haasan: श्रुति हासन को मंदिर जाने की नहीं थी अनुमति, इसलिए चोरी-चोरी करती थीं यह काम, पेरेंट्स बने वजह? 

श्रुति हासन की अपकमिंग फिल्में 

श्रुति हासन के करियर फ्रंट की बात करें तो वह इस साल दो तमिल फिल्मों में नजर आएंगी। एक फिल्म रजनीकांत की ‘कुली’ है, वहीं दूसरी फिल्म का नाम ‘ट्रेन’ है। वह प्रभास के साथ एक फिल्म ‘सालार 2’ भी कर रही हैं, इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। श्रुति हासन एक्टिंग के अलावा बतौर सिंगर भी काम करती हैं, उनका अपना एक म्यूजिक बैंड भी है, स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस भी देती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *