Shah Rukh Khan: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में नजर आएंगे शाहरुख खान? एक्स पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

Shah Rukh Khan: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में नजर आएंगे शाहरुख खान? एक्स पोस्ट ने बढ़ाई हलचल






Trending Videos

Is Shah Rukh Khan Joining the Marvel Cinematic Universe X Post Sparks Speculation

2 of 5

शाह रुख खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @iamsrk


एक्स पोस्ट से फैंस उत्साहित

शाहरुख की तस्वीर के साथ साझा की गई इस जानकारी ने फैंस में उत्साह जगा दिया। पोस्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख और मार्वल स्टूडियोज के बीच एक प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि, यह साफ कर दिया गया कि यह प्रोजेक्ट आगामी फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का हिस्सा नहीं है। अगर यह खबर सही साबित हुई तो शाहरुख बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में शामिल हो जाएंगे जो मार्वल की इस विशाल दुनिया का हिस्सा बने हैं।

Padma Awards 2025: पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने पर शेखर कपूर और एल सुब्रह्मण्यम ने जताई खुशी, कही ये बात


Is Shah Rukh Khan Joining the Marvel Cinematic Universe X Post Sparks Speculation

3 of 5

शाह रुख खान
– फोटो : फोटो- अमर उजाला ब्यूरो


मार्वल के साथ शाहरुख की बातचीत

मार्वल लीक्स ने एक्स पोस्ट में लिखा, “खबर/अटकलें: शाहरुख खान मार्वल स्टूडियोज के साथ एक भविष्य के प्रोजेक्ट के लिए शुरुआती बातचीत में हैं (यह एवेंजर्स: डूम्सडे नहीं है)।” इस ट्वीट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी। हालांकि, न तो मार्वल स्टूडियोज और न ही शाहरुख की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है। अगर ऐसा होता है तो फरहान अख्तर, हरीश पटेल, और मोहन कपूर जैसे अभिनेताओं की लिस्ट में शाहरुख खान भी शामिल हो जाएंगे।


Is Shah Rukh Khan Joining the Marvel Cinematic Universe X Post Sparks Speculation

4 of 5

शाह रुख खान
– फोटो : फोटो- अमर उजाला ब्यूरो


हॉलीवुड सितारों को पसंद हैं किंग खान

मार्वल की फिल्मों में काम कर चुके कई अभिनेता को पसंद शाहरुख खान काफी पसंद हैं। हाल ही में ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ के स्टार एंथनी मैकी ने शाहरुख को अपनी पसंदीदा बॉलीवुड हस्ती बताया था। मैकी ने शाहरुख को “कमाल का अभिनेता बताते हुए जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वह उनके साथ भारत के किसी द्वीप पर उड़ान भरना चाहेंगे। उनकी फिल्म में हिंद महासागर में एक इटर्नल के उभरने की कहानी दिखाई गई थी, जिसने भारत से एक सुपरहीरो या विलेन के उभरने की संभावना को जन्म दिया था। इसके अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज यानी बेनेडिक्ट कंबरबैच भी शाहरुख के टैलेंट की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि शाहरुख जैसे सितारे मार्वल की दुनिया में शानदार योगदान दे सकते हैं। ‘मिस मार्वल’ सीरीज में कमाला उन्हें अपना पसंदीदा अभिनेता बता चुकी हैं। साथ ही, ‘स्वदेस’ का गाना ‘डेडपूल 2’ में भी सुनाई दे चुका है।


Is Shah Rukh Khan Joining the Marvel Cinematic Universe X Post Sparks Speculation

5 of 5

शाह रुख खान
– फोटो : फोटो- अमर उजाला ब्यूरो


‘किंग’ में जल्द आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो डंकी के बाद शाहरुख खान जल्द ही ‘किंग’ में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी हैं। फिल्म का निर्देशन ‘पठान’ बना चुके सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। पहले इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *