
2 of 5
सिंघम रिटर्न्स
– फोटो : यूट्यूब
सिंघम रिटर्न्स

3 of 5
फिर हेरा फेरी
– फोटो : यूट्यूब
फिर हेरा फेरी
कॉमेडी फिल्मों की बात हो और ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता। ‘हेरा फेरी’ (2000) में तब्बू ने अनुराधा का किरदार निभाया था, लेकिन ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) में यह किरदार पूरी तरह बदल गया। इस बार बिपाशा बसु को एक अनुराधा नाम की लड़की के नए किरदार में दर्शकों के सामने पेश किया गया।

4 of 5
हेट स्टोरी 2
– फोटो : यूट्यूब
हेट स्टोरी 2
‘हेट स्टोरी’ एक बोल्ड और थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें पाउली दाम ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया था। हालांकि, ‘हेट स्टोरी 2’ (2014) में सुरवीन चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सुरवीन ने सोनिका के किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि दर्शकों को उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस बदलाव ने फिल्म की बोल्डनेस को और बढ़ाया। सुरवीन की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने इस सीक्वल को भी हिट बना दिया।

5 of 5
ड्रीम गर्ल 2
– फोटो : यूट्यूब
ड्रीम गर्ल 2