Bollywood 100 Cr Club Movies: दो ही दिन में इस फिल्म ने कमाए थे 100 करोड़, सनी-SRK की फिल्मों को भी पीछे छोड़ा

Bollywood 100 Cr Club Movies: दो ही दिन में इस फिल्म ने कमाए थे 100 करोड़, सनी-SRK की फिल्मों को भी पीछे छोड़ा



भारतीय सिनेमा में आजकल फिल्मों की कमाई पर सबका फोकस रहता है। बड़े स्टारर की फिल्मों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है कि आखिर उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये कमाए। अभी हाल ही में सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सिकंदर’ ने भी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। आइए जानते हैं बॉलीवुड के इतिहास की उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने मात्र कुछ दिनों में ही कमाए 100 करोड़ रुपये।




Trending Videos

Bollywood movies which enter in 100 crore rupees club faster including pathan gadar 2 stree 2 tiger 3 animal

2 of 6

‘पठान’
– फोटो : इंस्टाग्राम@taranadarsh


पठान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया था, जो एक थ्रिलर एक्शन फिल्म थी। रिलीज के दो दिनों के भीतर ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 127.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे। कुल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 543.09 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में किंग खान के अलावा जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें: Jaat: गोपीचंद मालिनेनी का खुलासा, सनी देओल नहीं बल्कि तेलुगु हीरो ‘जाट’ के लिए था निर्देशक की पहली पसंद


Bollywood movies which enter in 100 crore rupees club faster including pathan gadar 2 stree 2 tiger 3 animal

3 of 6

फिल्म एनिमल
– फोटो : सोशल मीडिया


एनिमल

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए थे। रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 130.7 करोड़ रुपये कमाए थे, इसने दो दिन की कमाई के मामले में ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया था। वहीं कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 553.87 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद थे।


Bollywood movies which enter in 100 crore rupees club faster including pathan gadar 2 stree 2 tiger 3 animal

4 of 6

टाइगर 3
– फोटो : एक्स @taran_adarsh


टाइगर 3 

सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘टाइगर 3’, जो मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित की गई थी। इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए लगभग 150 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अगर फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने 282.79 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

यह खबर भी पढ़ें: Ajay Devgn: पिछली दस फिल्मों में सिर्फ दो सुपरहिट दे पाए अजय देवगन, अब ‘रेड 2’ से लगी हैं बड़ी उम्मीदें

 


Bollywood movies which enter in 100 crore rupees club faster including pathan gadar 2 stree 2 tiger 3 animal

5 of 6

स्त्री 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@shraddhakapoor


स्त्री 2

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अगर फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इसने 597.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक द्वारा किया गया था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *