सलमान खान की साल 2015 में आई फिल्म ‘बजरंगी’ भाईजान के सीक्वल को लेकर पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चाएं चल रही हैं। पिछले दिनों बजरंगी भाईजान के लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद के सलमान खान से मुलाकात करने के बाद इन चर्चाओं को और भी बल मिला था। अब ‘बजरंगी भाईजान’ में पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब का किरदार निभाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म के सीक्वल को लेकर बात की। उन्होंने इस बात पर भी प्रतिक्रिया दी कि क्या फिल्म के सीक्वल में भी उनका रोल होगा या नहीं।
‘मेरा होना न होना, मेकर्स पर निर्भर करता है’
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बजरंगी भाईजान के सीक्वल में खुद को कास्ट किए जाने के सवाल पर बात की। अभिनेता ने सीक्वल में अपने चांद नवाब के किरदार को लेकर कहा कि उन्हें नहीं पता कि फिल्म में उनका रोल होगा या नहीं। एक्टर ने कहा, “मुझे सीक्वल बनने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे कास्ट करने का फैसला मेकर्स पर निर्भर करता है। मैं तो यह नहीं कह सकता कि मैं पहले था तो मुझे भी लोय। यह इस तरह से काम नहीं करता। अगर उनको जरूरत होगी, तो हम हाजिर हो जाएंगे।”
यह खबर भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर्स के लिए नवाज का चौंकाने वाला बयान, बोले- ‘यह हमारे पेशे का हिस्सा है’
‘नहीं बनेगी गैंग्स ऑफ वासेपुर’
अभिनेता ने आगे बॉलीवुड की कल्ट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के तीसरे पार्ट को लेकर भी बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह गैंग्स ऑफ वासेपुर फ्रैंचाइजी के कथित तीसरे भाग का हिस्सा होंगे, तो नवाजुद्दीन ने कहा, “फिल्म बनेगी ही नहीं।खुद अनुराग कश्यप ही यह नहीं चाहते। अनुराग के बारे में अच्छी बात यह है कि वह पुरानी यादों में नहीं फंसे रहते। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो मानते हैं कि एक बार जो हो गया, वह हो गया। अब आगे बढ़ो।”
यह खबर भी पढ़ें: Nani: ‘हिट 3’ की सफलता के बीच, नानी का फैंस को तोहफा; अपनी अगली फिल्म को लेकर दी बड़ी अपडेट
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में फैजल खान के किरदार में थे नवाज
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ साल 2012 में दो भागों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फैजल खान का किरदार निभाया था। जो सरदार खान यानी कि मनोज बाजपेयी का बेटा था।