OTT This Week: घर बैठकर मनाइये वीकेंड, ‘फियर स्ट्रीट’ से ‘अभिलाषम’ तक; ओटीटी पर देखिए ये फिल्में और सीरीज

OTT This Week: घर बैठकर मनाइये वीकेंड, ‘फियर स्ट्रीट’ से ‘अभिलाषम’ तक; ओटीटी पर देखिए ये फिल्में और सीरीज



हफ्ते भर काम करने के बाद हर कोई वीकेंड का इंतजार करता है। हफ्ते के आखिरी दो दिनों को लोग अपने-अपने तरीके से एंजॉय करना चाहते हैं। अब अगर आप इस वीकेंड घर बैठ कर एंजॉय करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एंटरटेनमेंट की फुल डोज मौजूद है। जानते हैं इस वीकेंड ओटीटी पर कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।




Trending Videos

OTT Release This Week Movies Web Series Fear Street Prom Queen Abhilasham Hunt Air Force Elite Thunderbirds

2 of 6

फियर स्ट्रीट प्रॉम क्वीन
– फोटो : एक्स@netflix


फियर स्ट्रीट: प्रॉम क्वीन (Fear Street: Prom Queen)

‘द प्रॉम क्वीन’ नाम की किताब पर आधारित फियर स्ट्रीट एक हॉरर स्लेशर फिल्म है। कहानी शैडीसाइड हाई स्कूल की लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रॉम क्वीन का टाइटल जीतने के लिए एक-दूसरे से कंपटीश करती हैं। लेकिन इसी बीच कुछ डरावनी और खौफनाक घटनाएं शुरू हो जाती हैं। इस फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। यह शुक्रवार 23 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।


OTT Release This Week Movies Web Series Fear Street Prom Queen Abhilasham Hunt Air Force Elite Thunderbirds

3 of 6

हंट
– फोटो : सोशल मीडिया


हंट (Hunt)

हंट भी एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें हॉरर और मर्डर मिस्ट्री का कॉकटेल देखने को मिलेगा। फिल्म एक फॉरेंसिक डॉक्टर की कहानी दिखाई गई है, जो गायब हुई एनेस्थीसिया स्टूडेंट के कंकाल के अवशेषों के रहस्य को सुलझाती है। हंट 23 मई से मनोरमा मैक्स पर उपलब्ध है।


OTT Release This Week Movies Web Series Fear Street Prom Queen Abhilasham Hunt Air Force Elite Thunderbirds

4 of 6

अभिलाषम
– फोटो : सोशल मीडिया


अभिलाषम (Abhilasham)

प्राइम वीडियो पर एक रोमांटिक फिल्म रिलीज हुई है अभिलाषम। यह एक मलयालम फिल्म है, जिसमें सैजू कुरुप और तन्वी राम अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म आज यानी कि शुक्रवार 23 मई से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।


OTT Release This Week Movies Web Series Fear Street Prom Queen Abhilasham Hunt Air Force Elite Thunderbirds

5 of 6

एयर फोर्स एलीट: थंडरबर्ड्स
– फोटो : सोशल मीडिया


एयर फोर्स एलीट: थंडरबर्ड्स (Air Force Elite: Thunderbirds)

यह एक डॉक्यूमेंट्री है जो अमेरिका की मशहूर एयर डेमो स्क्वाड्रन ‘थंडरबर्ड्स’ के काम और जीवन को दिखाती है। इसमें उन पायलट्स की झलक मिलती है जो देशभर में हवाई शो करते हैं और मुश्किल मिशनों को अंजाम देते हैं। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज 23 मई से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *