Stolen Movie Review: बच्चा चोरी की खूनी दास्तां से गायब दिखा खौफ, फरमे में फिट होते जा रहे अभिषेक बनर्जी

Stolen Movie Review: बच्चा चोरी की खूनी दास्तां से गायब दिखा खौफ, फरमे में फिट होते जा रहे अभिषेक बनर्जी



‘स्टोलेन’ मूवी रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Movie Review

स्टोलेन

कलाकार

अभिषेक बनर्जी
,
शुभम वर्धन
,
मिया मैजलर
,
हरीश खन्ना
,
शहीदुर्रहमान
,
सार्थक दीवान
और
भानु आदि

लेखक

करण तेजपाल
,
स्वप्निल सालकर
,
गौरव ढींगरा
और
शुभम वर्धन

निर्देशक

करण तेजपाल

निर्माता

गौरव ढींगरा

रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो 4 जून 2025


अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने ‘पाताललोक’ के अपने किरदार हथौड़ा त्यागी में जो कर दिखाया है, उसके पार जाने में उन्हें अभी बहुत समय लगेगा। ‘वेदा’ जैसी फिल्मों में उनकी खलनायकी इसीलिए कमजोर पड़ गई क्योंकि दर्शकों को अब उनके त्यागी से आगे जाने की उम्मीद है। ‘अपूर्वा’ में वह इसकी कोशिश पहले भी कर चुके हैं और अब ऐसी ही एक कोशिश वह फिल्म ‘स्टोलेन’ में कर रहे हैं। कुछ कुछ ‘टेकेन’ के नीयाम लीसन जैसा रचने की कोशिश यहां हिंदी फिल्म ‘स्टोलेन’ में की गई है। हिंदी फिल्मों के नाम अंग्रेजी में रखने का सिलसिला कोई आज का नहीं है। बरसों पुराना है और इसका बस एक ही कारण है, नई पीढ़ी के दर्शकों को अपनी ओर खींचना, जिनका दिल, दिमाग और जिगर सब हॉलीवुड फिल्मों का दीवाना हो चुका है।  

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *