Emergency Collection: ‘इमरजेंसी’ ने उठाया रविवार की छुट्टी का फायदा, तीसरे दिन बढ़ी कंगना की फिल्म की रफ्तार

Emergency Collection: ‘इमरजेंसी’ ने उठाया रविवार की छुट्टी का फायदा, तीसरे दिन बढ़ी कंगना की फिल्म की रफ्तार



1 of 5

‘इमरजेंसी’
– फोटो : इंस्टाग्राम @kanganaranaut

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज में काफी समय से देरी हो रही थी, लेकिन बावजूद इसके आखिकार फिल्म रिलीज हुई, लेकिन इसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई। वहीं, फिल्म की आज की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं आज फिल्म ने कितनी कमाई की।




Trending Videos

emergency box office collection day 3 kangana ranaut anupam kher Vishak Nair film performance on first sunday

2 of 5

फिल्म ‘इमरजेंसी’
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut

फिल्म की आज की कमाई

यह फिल्म महामारी के बाद पिछले पांच सालों में कंगना की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस ओपनिंग रही है। ‘इमरजेंसी’ का आज सिनेमाघरों में तीसरा दिन था। पहले दिन की कमाई के मुकाबले फिल्म ने आज वीकएंड पर अच्छी कमाई की। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन 4.12 करोड़ रुपये की कमाई की। बीते दिन के कलेक्शन के मुकाबले आज इसने उछाल के साथ कमाई की।


emergency box office collection day 3 kangana ranaut anupam kher Vishak Nair film performance on first sunday

3 of 5

फिल्म इमरजेंसी
– फोटो : इंस्टाग्राम

फिल्म की कुल कमाई

पहले दिन ‘इमरजेंसी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन 3.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, तीसरे दिन यानी आज भी फिल्म ने वीकएंड का फायदा उठाया। आज की कमाई मिलाकर अब इसका कुल कलेक्शन 10.22 करोड़ रुपये हो चुका है।


emergency box office collection day 3 kangana ranaut anupam kher Vishak Nair film performance on first sunday

4 of 5

‘इमरजेंसी’
– फोटो : इंस्टाग्राम

कंगना की पिछली फिल्मों से आगे रही ‘इमरजेंसी’

इमरजेंसी की तुलना कंगना की पिछली सोलो रिलीज से करें तो इसकी ओपनिंग सबसे ज्यादा रही। इसकी तुलना में सर्वेश मेवाड़ा की निर्देशित कंगना की 2023 की एरियल एक्शन फिल्म तेजस ने मामूली 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, रजनीश घई की निर्देशित उनकी 2022 की एक्शन फिल्म धाकड़ ने अपने शुरुआती दिन 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।


emergency box office collection day 3 kangana ranaut anupam kher Vishak Nair film performance on first sunday

5 of 5

‘इमरजेंसी’
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut

फिल्म की कहानी और कलाकार

इमरजेंसी से पहले कंगना की सबसे बड़ी ओपनिंग जनवरी 2020 में महामारी से पहले अश्विनी अय्यर तिवारी की निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा पंगा के साथ आई थी, जिसने 2.70 करोड़ रुपये कमाए थे। इमरजेंसी 1975 से 1977 तक भारत में आपातकाल के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, यह वह समय था, जब नागरिक अधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए थे। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, माहिम चौधरी, अनुपम खेर, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, विशाक नायर और अन्य कलाकार भी हैं, जिसकी पटकथा रितेश शाह ने लिखी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *