Sushant Singh Rajput: निधन के पांच साल बाद 2025 में क्यों सुर्खियों में सुशांत? सेलेब के इन बयानों ने चौंकाया

Sushant Singh Rajput: निधन के पांच साल बाद 2025 में क्यों सुर्खियों में सुशांत? सेलेब के इन बयानों ने चौंकाया


इस साल मार्च महीने में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लोजर रिपोर्ट जारी की थी। 22 मार्च 2025 को सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत की मौत की असल वजह सुसाइड ही बताई है। साथ ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोप से मुक्त कर दिया है। इस कारण तो सुशांत सिंह राजपूत फिर से सुर्खियों में आ गए थे। इसके अलावा भी कई मौके और बातें हुईं? जिनके कारण निधन के पांच साल बाद भी सुशांत सिंह राजपूत इस साल खबरों का हिस्सा बने रहे।  

Trending Videos

1. पिता ने न्याय की उम्मीद की थी 

बॉम्बे हाई कोर्ट में 19 फरवरी 2025 को सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई थी। इस मामले पर सुनवाई से पहले सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा था, ‘उम्मीद है कि इस बार कोर्ट से सही फैसला आएगा। हमें सीबीआई से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन सीबीआई ने अपना काम समय पर नहीं किया। अब जब मामला कोर्ट में आ गया है तो हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।’  

2. पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने बाॅम्बे हाई कोर्ट से CBI जांच की मांग की

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने भी इस साल 19 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। अपनी बेटी की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की। सतीश सालियान ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आग्रह भी किया है। अपनी याचिका में सतीश सालियान ने आरोप लगाया गया है कि दिशा सालियान के साथ क्रूरता से रेप किया गया, हत्या की गई।

बताते चलें कि दिशा सालियान की मौत 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। वहीं, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।  

3. भाजपा नेता राम कदम ने उद्धव सरकार पर आरोप लगाए थे 

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में सीबीआई ने जब क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की तो कई लोगों ने इस पर सवाल किए। इस मामले में भाजपा के एक नेता ने उस समय की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। भाजपा नेता राम कदम ने कहा था, ‘जब पूरा देश सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहा था, तब उद्धव ठाकरे सरकार ने जानबूझकर लापरवाही बरती।’ भाजपा ने नेता बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार के लोगों को बचाने के लिए सभी सबूत मिटा दिए गए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *