आज पैन इंडिया स्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म के टीजर को रिलीज हुए चार घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। टीजर बेहद ही खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। आइए जानते हैं यूट्यूब पर यूजर्स ने ‘द राजा साब’ के टीजर को कैसी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही इन चार घंटों में टीजर को कितने व्यूज मिले हैं।
Trending Videos
2 of 5
फिल्म ‘द राजा साब’
– फोटो : सोशल मीडिया
यूट्यूब पर मिले कितने व्यूज
फिल्म ‘The Raja Saab’ के टीजर को रिलीज हुए अब पूरे चार घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। टीजर को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म के टीजर को यूट्यूब पर अब तक 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने पसंद किया है।
3 of 5
फिल्म ‘द राजा साब’
– फोटो : सोशल मीडिया
यूजर्स के रिएक्शन
प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के टीजर को लेकर यूट्यूब पर यूजर्स अपनी लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘विंटेज प्रभास वापस आ गए हैं, निश्चित ब्लॉकबस्टर है बॉस टीजर’, एक और यूजर ने लिखा, ‘वाह क्या टीजर है प्रभास… बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर देगा’, एक और यूजर ने लिखा, ‘असली पैन इंडिया हीरो प्रा-बॉस डार्लिंग’, एक और यूजर ने लिखा, ‘रोंगटे खड़े होने की गारंटी’, एक और यूजर ने लिखा, ‘प्रभास इतिहास तोड़ने वाले नहीं हैं, वे इतिहास रचने वाले भी हैं’, एक और यूजर ने लिखा, ‘सबका बाप डार्लिंग प्रभास, 1000 करोड़ के लिए लोडिंग।’
4 of 5
फिल्म ‘द राजा साब’
– फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म की स्टार कास्ट
इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, ऋद्धि कुमार, प्रभास श्रीनु, बोमन ईरानी, वीटीवी गणेश, सप्तगिरी, समुथिरकानी और कई अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।
पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा भव्य पैमाने पर निर्मित प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ को 5 दिसंबर, 2025 को दुनिया भर में कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का संगीत थमन ने तैयार किया है।