The Hunt : राजीव गांधी एसासिनेशन पर बनीं सीरीज, खुलेगा इतिहास का वो स्याह पन्ना; जिसने देश को झकझोर कर रख दिया

The Hunt : राजीव गांधी एसासिनेशन पर बनीं सीरीज, खुलेगा इतिहास का वो स्याह पन्ना; जिसने देश को झकझोर कर रख दिया


सोनी लिव ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट और कुकुनूर मूवीज के साथ मिलकर ‘द हंट: द राजीव गांधी एसासिनेशन केस की सच्ची कहानी को पर्दे पर उतारा है। यह वेब सीरीज पत्रकार अनिरुद्ध मित्रा की बेस्टसेलिंग बुक ‘नाइन्टी डेज’ पर बेस्ड है। हाल ही में इस सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया गया है। 

Trending Videos

राजीव गांधी के हत्यारों को पकड़ने की कहानी

इस सीरीज के ट्रेलर में एक फोन कॉल से कहानी शुरू होती है, जिसमें पूछा जाता है कि ‘राजीव गांधी जिंदा है।’ इसके बाद राजीव गांधी की हत्या की घटना सामने आती है। सीरीज में आगे इस केस की जांच शुरू होती है। यह सीरीज जासूसी दुनिया, हमारी सीक्रेट एजेंसियों की कुछ असफलता के अलावा न्याय की उम्मीद लगाए बैठे लोगों की भावनाओं को गहराई से दिखाती है। सीरीज में अमित सियाल डी.आर. कार्तिकेयन के रोल में हैं, उन्होंने एसआईटी चीफ का रोल किया है। उनके अलावा सीरीज में साहिल वैद, भगवती पेरुमल, दानिश इकबाल, गिरीश शर्मा, विद्युत गर्ग, शफीक मुस्तफा, अंजना बालाजी, बी साई दिनेश, श्रुति जयन, गौरी मेनन जैसे एक्टर्स शामिल हैं। इस सीरीज को फिल्ममेकर नागेश कुकुनूर ने डायरेक्ट किया है। रोहित बनवालिकर और श्रीराम राजन के साथ मिलकर नागेश ने इसे लिखा भी है।  

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

सीरीज पर क्या बोले अमित सियाल 

इस सीरीज पर अमित सियाल ने कहा, ‘यह सिर्फ एक क्राइम ड्रामा नहीं है। यह कहानी उन लोगों के बारे में जिन्होंने इतिहास को अलग ही आकार दिया। सीरीज में सत्ता, दुख और न्याय जैसी भावनाओं के साथ अलग तरह की कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी। मैं इस सीरीज में एक अहम किरदार निभाकर, इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं। 

इस दिन होगा सीरीज का प्रीमियर

इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस सीरीज के ट्रेलर में यूजर्स इसकी कहानी को सराह रहे हैं। सीरीज ‘द हंट: द राजीव गांधी एसासिनेशन केस’ को दर्शक 4 जुलाई से सोनी लिव पर देख सकते हैं।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *